डिप्टी कलेक्टर/प्रभारी जिला निर्वाचन कार्यालय ऋतु सुहास द्वारा
25 जनवरी 2015 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने की तैयारी बैठक में
लिये गये निर्णय के अनुसार आज सहकारी गैस एजेन्सी तड़तला चहारसु चौराहा पर
गैस सेलेंण्डरो पर मतदाता जागरूकता स्टीकर चस्पा कर घर-घर मतदाता जागरूकता
अभियान पहुचाने का प्रयास किया है। उन्होने बताया कि जिले भर में थोक पंतग
विके्रताओ को स्टीकर चस्पा करने के लिए अब तक 50 हजार एवं गैस मालिकों के
माध्यम से चस्पा करने के लिए 30 हजार मतदाता जागरूकता स्टीकर छपवाकर भेजे
गये है। पंतग प्रतियोगिता 16 जनवरी को शिया कालेज के मैदान में 1 बजे
आयोजित की गयी है। जिसमें फैन्सी प्रतियोगिता, सबसे अधिक पेंच काटने की
प्रतियोगिता, सबसे ज्यादा एक डोरी में पंतग उडाने की प्रतियोगिता आयोजित की
गयी है। इसके लिए निर्धारित आवेदन पंत्र जिला निर्वाचन कार्यालय एवं पंतग
विके्रता र्खुरम, गुलाब तथा बल्ली के यहा 13 जनवरी तक जमा किये जायेगे। इस
अवसर पर सहकारी गैस एजेन्सी तड़तला चहारसु के प्रो0 गौरव सिंह, लायन्स
क्लब के अध्यक्ष मो0 मुस्तफा,, दीपक सिंह मान्टू ,संजीव सिंह,फैन्डस डांस
गुप के संचालक सलमान शेख, आपूर्ति विभाग से तूफेल अहमद आदि उपस्थित रहे।
शनिवार, 10 जनवरी 2015
- Blogger Comments
- Facebook Comments
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम