कलेक्ट्रेट सभागार में जौनपुर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई की ऐतिहासिक
विदाई की गयी जिसमें जिले के कलेक्टेªट, विकास, चकबन्दी, पुलिस तथा अन्य
विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा पुष्पगुच्छ एवं सैकेड़ों फूल
मालाओं से जिलाधिकारी को लाद दिया गया। इस अवसर पर जिला आकांक्षा समिति की अध्यक्ष
/डिप्टी कलेक्टर ऋतु सुहास ने कहा कि जिले से सरकारी कार्यक्रम के साथ-साथ
सामाजिक कार्यक्रम में जनता का इतना अधिक सहयोग मिला है कि हम जौनपुर
वासियों को कभी भी नही भूल पायेगे। जिले से जाते समय मुझे इतना दुःख हो रहा
है जितना दुःख मुझे शादी में अपने घर से विदायी में हुआ था। फ्रेण्ड्स
डांस ग्रुप के नन्हे मुन्ने बच्चो एवं उनकी माताओं ने अश्रुनेत्रों से
जिलाधिकारी की विदायी किया।
अपर जिलाधिकारी गंगाराम गुप्त ने कहा कि लम्बी अवधि की सेवा में ऐसा जिलाधिकारी पहली बार मिले हैं इनके कार्यों की जितनी प्रसंशा की जाय वह कम ही है। मुख्य राजस्व अधिकारी अरविन्द कुमार पाण्डेय ने कहा कि हम है दरिया हमें अपना हुनर मालूम है जिस तरफ निकल जायेगे वही रास्ता बना लेगे। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 दिनेश कुमार यादव ने कहा कि हमें जिलाधिकारी के साथ अब कार्य करने को नही मिलने पर दुःख है लेकिन सुखद है कि हमारे गृह जनपद आजमगढ़ जाने से हमें वहां भी आर्शीवाद मिलेगा।
पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी की सरलता,सहजता, काम करने की प्रशासनिक क्षतमा, अद्वितीय थी। इनके साथ पांच माह का कार्यकाल बीत जाने पर पता ही नही चला |
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कहा कि गीता से प्रभावित होकर हमने कार्य किया है किसी फल की चिन्ता नही किया है। उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा में स्थानानन्तरण एक प्रक्रिया है । लगभग सवा दो साल के कार्यकाल में आप सबके सहयोग से विकास एवं कानून व्यवस्था में वेहतर कार्य किया गया। जिले के सैन्र्दरीकरण के लिए जमीन बजट उपलब्ध करा दिया गया है जिसे पूरा कराना आप सब की जिम्मेदारी है। जाने अन्जाने कोई बात किसी को कही हो तो उसे भूल जाइयेगा। आप सब के लिए हमारा दरवाजा हमेशा खुला रहेगा।
ऐतिहासिक विदायी का गरिमा मय रामचरित मानस की पक्तियों के साथ कार्यक्रम का सफल संचालन कर रहेमुख्य विकास अधिकारी पी0सी0श्रीवास्तव ने कहा कि
उन्होने कहा कि हम सब अधिकारी कर्मचारी से जाने अन्जाने में कोई बात आपको नागवार गुजरी हो तो हम सब को बालक समझ कर क्षमा करेगे। हम सबकी हार्दिक इच्छा है कि आप आयुक्त वाराणसी बनकर अवश्य आवे। इस अवसर पर पीडी सयेन्द्रनाथ चैधरी, उपायुक्त मनरेगा रामबाबू त्रिपाठी,ई0ओ0 नगरपालिका संजय शुक्ला सहित जिले के सभी अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
अपर जिलाधिकारी गंगाराम गुप्त ने कहा कि लम्बी अवधि की सेवा में ऐसा जिलाधिकारी पहली बार मिले हैं इनके कार्यों की जितनी प्रसंशा की जाय वह कम ही है। मुख्य राजस्व अधिकारी अरविन्द कुमार पाण्डेय ने कहा कि हम है दरिया हमें अपना हुनर मालूम है जिस तरफ निकल जायेगे वही रास्ता बना लेगे। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 दिनेश कुमार यादव ने कहा कि हमें जिलाधिकारी के साथ अब कार्य करने को नही मिलने पर दुःख है लेकिन सुखद है कि हमारे गृह जनपद आजमगढ़ जाने से हमें वहां भी आर्शीवाद मिलेगा।
पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी की सरलता,सहजता, काम करने की प्रशासनिक क्षतमा, अद्वितीय थी। इनके साथ पांच माह का कार्यकाल बीत जाने पर पता ही नही चला |
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कहा कि गीता से प्रभावित होकर हमने कार्य किया है किसी फल की चिन्ता नही किया है। उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा में स्थानानन्तरण एक प्रक्रिया है । लगभग सवा दो साल के कार्यकाल में आप सबके सहयोग से विकास एवं कानून व्यवस्था में वेहतर कार्य किया गया। जिले के सैन्र्दरीकरण के लिए जमीन बजट उपलब्ध करा दिया गया है जिसे पूरा कराना आप सब की जिम्मेदारी है। जाने अन्जाने कोई बात किसी को कही हो तो उसे भूल जाइयेगा। आप सब के लिए हमारा दरवाजा हमेशा खुला रहेगा।
ऐतिहासिक विदायी का गरिमा मय रामचरित मानस की पक्तियों के साथ कार्यक्रम का सफल संचालन कर रहेमुख्य विकास अधिकारी पी0सी0श्रीवास्तव ने कहा कि
यू ही
चाॅद तारे निकलते रहे,
यू ही सुबह होगी यूंही रात होगी।
मुसाफिर हो आप भी
मुसाफिर है हम भी,
किसी मोड़ पर फिर मुलाकात होगी।
उन्होने कहा कि हम सब अधिकारी कर्मचारी से जाने अन्जाने में कोई बात आपको नागवार गुजरी हो तो हम सब को बालक समझ कर क्षमा करेगे। हम सबकी हार्दिक इच्छा है कि आप आयुक्त वाराणसी बनकर अवश्य आवे। इस अवसर पर पीडी सयेन्द्रनाथ चैधरी, उपायुक्त मनरेगा रामबाबू त्रिपाठी,ई0ओ0 नगरपालिका संजय शुक्ला सहित जिले के सभी अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम