जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के 18वें दीक्षांत समारोह का सीधा प्रसारण होगा। यह जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी डा. मनोज मिश्र ने बताया कि विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार किसी भी कार्यक्रम का वेब पर सीधा प्रसारण होने जा रहा है। इसके लिए विश्वविद्यालय की तरफ से डा. संजीव गंगवार एवं डा. दिग्विजय सिंह राठौर को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गयी है। एस एम् मासूम द्वारा डिजाईन किया गया विश्वविद्यालय का ब्लाग पूरबबानी और फेसबुक सोशल मीडिया में काफी लोकप्रिय हो चुका है। भारत, संयुक्त राज्य अमेरिका, रूस, जर्मनी, पोलैंड, कतर एवं ताइवान जैसे देशों में भी इसके दर्शक है। अब तक करीब 65 हजार लोग ब्लाग पर अपनी निगाह दौड़ा चुके है।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पीयूष रंजन अग्रवाल की पहल पर इस बार स्वर्णपदक पाने वाले विद्यार्थियों के परिजन एवं उनके महाविद्यालय के लोग अपने स्थान पर ही बैठकर इंटरनेट के जरिए दीक्षांत समारोह का सीधा प्रसारण देख सकेंगे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम