जौनपुर। मारीशस सरकार की भोजपुरी स्पीकिगं यूनियन की चेयर मैन डा0 सरिता बुधू ने आज जौनपुर में एक कार्यक्रम में हिन्दी को विश्व स्तर पर प्रचार प्रसार करने वाले हमारा जौनपुर और पयाम ऐ अमन वेब साईट के संचालक एस एम् मासूम को सम्मानित किया।
डा0 सरिता ने कहा कि जिस तरह से मासूम भाई हिन्दी को ब्लागिग और वेब साईट के जरिये दुनियां के कोने कोने तक पहुंचाया है उसी तरह से भोजपुरी को भी विश्व स्तर तक पहुंचाने का काम करे। एस एम् मासूम जी ने कहा कि मुझे भोजपुरी आती नही है लेकिन इसकी मिठास को मैं महसूस कर सकता हूँ |यदि कोई भोजपुरी को अच्छी तरह जानने वाला कोई बंदा वेब साईट के द्वारा इसे आगे बढ़ाना चाहा है तो मै उसकी पूरी मदद करने को तैयार हूूं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम