वरिष्ट पत्रकार राजेश श्रीवास्तव के छोटे भाई अमित श्रीवास्तव, जो एक सप्ताह से बीमार थे उनका आज जौनपुर में निधन हो गया | जिसकी जानकारी होने पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी | अंतिम संस्कार कल रामघाट में सुबह १० बजे होगा |
हमारा जौनपुरटीम इस दुःख के मौकेपे राजेश श्रीवास्तव जी के साथ है |
जफराबाद। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उ0प्र0 इकाई जफराबाद की एक आवश्यक बैठक पत्रकार बृजनन्दन स्वरूप की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित पत्रकारों ने एन.डी.टी.वी. के रिपोर्टर एवं जनपद के वरिष्ठ पत्रकार राजेश श्रीवास्तव के छोटे भाई अमित श्रीवास्तव की असामयिक मौत पर गहरा शोक प्रकट किया और दो मिनट का मौन व्रत धारण कर मृतक की आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गयी। बैठक में बृजनन्दन स्वरूप, उमाकान्त गिरि, अखिलेश सिंह, कृपाशंकर यादव, गुलाबचन्द मधुकर, राजकेशर एडवोकेट, राजन खां मो0 जावेद आदि उपस्थित रहे।
सम्पादक मण्डल जौनपुर ने शोकसभा करके इलेक्ट्रानिक मीडिया के राजेश श्रीवास्तव के अनुज अमित श्रीवास्तव मिंटू के असामयिक निधन पर शोक जताया। शोकसभा की अध्यक्षता अध्यक्ष जय प्रकाश मिश्र एवं संचालन महासचिव रामजी जायसवाल ने किया। शोकसभा में कैलाशनाथ, विजय प्रकाश मिश्र, आदर्श कुमार, ओम प्रकाश जायसवाल, यादवेन्द्र दूबे ‘मनोज’, राकेशकान्त पाण्डेय, महेन्द्र जी, डा. प्रमोद वाचस्पति, छोटे लाल सिंह, त्रिभुवन उपाध्याय, सूरज साहू, मंगला प्रसाद तिवारी, राज बहादुर यादव, मो. रऊफ, अहसन जाफरी, विरेन्द्र गुप्ता, अरविन्द पटेल आदि सम्पादक मौजूद रहे।
जौनपुर पत्रकार संघ ने पत्रकार राजेष श्रीवास्तव के छोटे भाई अमित श्रीवासतव के निधन पर दुःख व्यक्त किया। इसको लेकर षोकसभा करके श्रद्धाजंलि देते हुये उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त किया गया। ओम प्रकाष सिंह की अध्यक्षता में हुई शोकसभा में राजेन्द्र सिंह, कपिलदेव मौर्य, लोलारक दूबे, पंकज चैबे, षषिमोहन सिंह क्षेम, अखिलेष तिवारी, राजकुमार सिंह, मनोज वत्स, हसनैन कमर दीपू, राजेष गुप्ता, षम्भू सिंह, दीपक श्रीवास्तव, अजीत सिंह, यषवंत गुप्ता, आरिफ हुसैनी, मो. अब्बास, वीरेन्द्र पाण्डेय, षषिराज सिन्हा, विनोद विष्वकर्मा, जेडी सिंह, आदि उपस्थित रहे। शोकसभा का संचालन डा. मधुकर तिवारी ने किया।
हमारा जौनपुरटीम इस दुःख के मौकेपे राजेश श्रीवास्तव जी के साथ है |
जफराबाद। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उ0प्र0 इकाई जफराबाद की एक आवश्यक बैठक पत्रकार बृजनन्दन स्वरूप की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित पत्रकारों ने एन.डी.टी.वी. के रिपोर्टर एवं जनपद के वरिष्ठ पत्रकार राजेश श्रीवास्तव के छोटे भाई अमित श्रीवास्तव की असामयिक मौत पर गहरा शोक प्रकट किया और दो मिनट का मौन व्रत धारण कर मृतक की आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गयी। बैठक में बृजनन्दन स्वरूप, उमाकान्त गिरि, अखिलेश सिंह, कृपाशंकर यादव, गुलाबचन्द मधुकर, राजकेशर एडवोकेट, राजन खां मो0 जावेद आदि उपस्थित रहे।
सम्पादक मण्डल जौनपुर ने शोकसभा करके इलेक्ट्रानिक मीडिया के राजेश श्रीवास्तव के अनुज अमित श्रीवास्तव मिंटू के असामयिक निधन पर शोक जताया। शोकसभा की अध्यक्षता अध्यक्ष जय प्रकाश मिश्र एवं संचालन महासचिव रामजी जायसवाल ने किया। शोकसभा में कैलाशनाथ, विजय प्रकाश मिश्र, आदर्श कुमार, ओम प्रकाश जायसवाल, यादवेन्द्र दूबे ‘मनोज’, राकेशकान्त पाण्डेय, महेन्द्र जी, डा. प्रमोद वाचस्पति, छोटे लाल सिंह, त्रिभुवन उपाध्याय, सूरज साहू, मंगला प्रसाद तिवारी, राज बहादुर यादव, मो. रऊफ, अहसन जाफरी, विरेन्द्र गुप्ता, अरविन्द पटेल आदि सम्पादक मौजूद रहे।
जौनपुर पत्रकार संघ ने पत्रकार राजेष श्रीवास्तव के छोटे भाई अमित श्रीवासतव के निधन पर दुःख व्यक्त किया। इसको लेकर षोकसभा करके श्रद्धाजंलि देते हुये उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त किया गया। ओम प्रकाष सिंह की अध्यक्षता में हुई शोकसभा में राजेन्द्र सिंह, कपिलदेव मौर्य, लोलारक दूबे, पंकज चैबे, षषिमोहन सिंह क्षेम, अखिलेष तिवारी, राजकुमार सिंह, मनोज वत्स, हसनैन कमर दीपू, राजेष गुप्ता, षम्भू सिंह, दीपक श्रीवास्तव, अजीत सिंह, यषवंत गुप्ता, आरिफ हुसैनी, मो. अब्बास, वीरेन्द्र पाण्डेय, षषिराज सिन्हा, विनोद विष्वकर्मा, जेडी सिंह, आदि उपस्थित रहे। शोकसभा का संचालन डा. मधुकर तिवारी ने किया।
इस दुःख भरी घडी मै और हम सभी जौनपुर वासी राजेश भैया के साथ है .....राजन तिवारी,जौनपुर,उत्तर प्रदेश
जवाब देंहटाएं