वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय जौनपुर का 18वां दीक्षांत समारोह 24 जनवरी को होना है। समारोह के मुख्य अतिथि रक्षा अनुसंधान विकास संगठन के मुख्य निदेशक डा.वीके सारस्वत होंगे। अध्यक्षता राज्यपाल उत्तर प्रदेश राम नाईक करेंगे। यह घोषणा गुरुवार को विश्वविद्यालय में कुलपति की अध्यक्षता में दीक्षांत की बैठक में की गई।
डा.वीके सिंह सारस्वत को भी भारत के मिसाइल मैन के रूप में जाना जाता है। उनका योगदान ब्रम्होस व पृथ्वी मिसाइल बनाने में अहम रूप से रहा है। वर्तमान एनडीए सरकार की तरफ से गठित नीति आयोग में उन्हें सदस्य बनाया गया है। इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उनका लोहा माना जाता है। भारत सरकार की तरफ से उनकी योग्यता को देखते हुए पद्मभूषण सम्मान से भी नवाजा जा चुका है।
बैठक में यह बताया गया कि 22 को दीक्षांत के संबंध में पत्रकार वार्ता आयोजित की जाएगी। दीक्षांत में 20 वरिष्ठ लोगों को संयोजक बनाया गया है। प्रत्येक टीम में तीन या चार कर्मचारियों को शामिल किया गया है। दीक्षांत के लिए कुल 40 कमेटी बनाई गई है।
इस मौके पर रजिस्ट्रार वीके पांडेय, परीक्षा नियंत्रक संजय मल, वित्त अधिकारी अमर चंद, प्रो.बीबी तिवारी, प्रो.वीके सिंह, डा.अविनाथ पाथार्डिकर, डा.मानस पांडेय, डा.एचसी पुरोहित, डा.संदीप सिंह, डा.मनोज मिश्र आदि मौजूद रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम