usha Maurya . photo Sabhar rajesh Srivastav |
आज से नौ वर्ष पहले की ही तो बात है जब इस जौनपुर में मैं लोगों को सोशल मीडिया की ताक़त से अवगत करवाता था तो लोग नज़रअंदाज़ कर देते थे | जब लोगों ने मेरी ऐतिहासिक और सामाजिक वेबसाइट हमारा जौनपुर डॉट कॉम की ताक़त को महसूस किया जो २००९ से मैं चला रहा था तो २०१३ के आते आते जौनपुर के पत्रकारों ने भी इस बात को महसूस करना शुरू कर दिया की सोशल मीडिया में ताक़त तो है| एक दिन जौनपुर के पत्रकार जगत के गुरु कहने जाने वाले राजेश जी इस बात के लिए तैयार हो गए की उनकी वेबसाइट मैं बना दूँ और उन्हें इसके हुनर सीखा दूँ और इसी के साथ वजूद में आयी राजेश श्रीवास्तव की न्यूज़ पोर्टल शीराज़ ऐ हिन्द डॉट कॉम जिसकी कामयाबी के डंके आज हर तरफ बज रहे हैं |
जी हाँ यह शीराज़ ऐ हिन्द डॉट कॉम वही न्यूज़ पोर्टल है जिसने शुरू से ही ऊषा मौर्या के ज़मीनी विवाद को लोगों तक पहुंचाया और इसी ताक़त के चलते आज ऊषा मौर्या को केवल इन्साफ ही नहीं मिला बल्कि राजनीति में भी एक सम्मानित स्थान हासिल हुआ |
मीडिया यानी माध्यम और सोशल मीडिया आज सबसे अधिक देखा पढ़ा और सूना जाने वाला माध्यम है और आज इसकी ताक़त का लोहा बड़े बड़े राजनीति के खिलाड़ी ,उध्द्योगपति इत्यादी मानते हैं | आज सोशल मीडिया का जन जागरण में योगदान इतना महत्वपूर्ण है की इसे नज़रा अंदाज़ नहीं किया जा सकता | पोलियो की दवा पिलाने का अभियान हो, दोहरा मुक्तिकरण का अभियान हो या वोट करेगा जौनपुर जैसे अभियान द्वारा जनता को वोट देने के लिए प्रेरित करना हो सभी जगह सोशल मीडिया ने अपनी कामयाबी के झंडे आज गाड़ दिए हैं |
आज जब इसकी ताक़त का भरपूर अंदाजा लोगों को हो चुका है तो सामाजिक सरोकारों से जुड़ के काम करने वालों को आगे आना चाहिए और पत्रकारों को भी अपराध की ख़बरों के साथ साथ सकारात्मक समाचारों को भी उचित स्थान देना चाहिए |
Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम