*सैय्यद मुस्तफा बेस्ट रीजन चेयरमैन, रामकुमार साहू बेस्ट अध्यक्ष, मिदहत फातिमा बेस्ट सचिव के अवार्ड से सम्मानित*
डिस्ट्रिक्ट अवार्ड "श्वेता-2018 समारोह" रविवार को होटल मिलन पैलेस इलाहाबाद में सम्पन्न हुआ| मुख्य अतिथि पूर्व इन्टरनेशनल डायरेक्टर डा जगदीश गुलाटी जी रहे, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर कुवंर बी एम सिंह जी ने राम कुमार साहू को बेस्ट अध्यक्ष, सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा को बेस्ट रीजन चेयरमैन, मिदहत फात्मा को बेस्ट सचिव, तथा अन्य सेवाओं के लिए शत्रुघ्न मौर्य, अशोक मौर्य, गायत्री साहू, शैल मौर्य आदि ने पुरस्कार प्राप्त किया| कुल 19 पुरस्कार प्राप्त हुए| तथा इसकी युवा शाखा लियो क्लब जौनपुर के अध्यक्ष सिद्धार्थ मौर्य को बेस्ट अध्यक्ष व अमित साहू को आउट स्टैंडिग सचिव का पुरस्कार प्राप्त हुआ| तथा मंडल पर्यावरण चेयरपर्सन, अनीता अग्रवाल जी ने प्लैटिनम अवार्ड फार इन्वारमेन्ट से LC जौनपुर को व रीजन चेयरपर्सन ला सैय्यद मुस्तफा को व ला नीलू सेठ को तथा मंडल हंगर चेयरपर्सन मैथिली सिंह जी ने LC जौनपुर को एकटिव क्लब का अवार्ड व ला मुस्तफा को आउट स्टैन्डिग रीजन चेयरपर्सन का अवार्ड देकर सम्मानित किया|
Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम