हमारे ऐतिहासिक जौनपुर के पानदरीबा इलाक़े में ६-७ सौ सालों से एक सय्यद घराना रहता जिसके घर को लोग "मीर घर "के नाम से जानते हैं | यह घराना कहा जाता है की एक सय्यद संत " उस्मान शिराज़ी" की नस्ल है जिनकी शान में चार अंगुली मस्जिद खलिस मुख्लिस ने शर्क़ी समय में बनवायी थी |
इस घराने में एक मस्जिद है जिसे कहा जाता है की लगभग एक हज़ार साल पुरानी है और उस मस्जिद के बाहर एक हौज़ थी जिसपे एक पथ्थर था उसपे इसकी तारिख लिखी थी अब वो हौज़ नहीं रहा |
संत उस्मान शीराज़ की ही नस्ल से एक शख्स सय्यद मुहम्मद थे जिनके नाम पे मुसलमानो का अलग फ़िरक़ा " क़ौम ऐ मेहदीविया" चला जिसे इस मीर घर वालों ने नहीं माना और वे शिया सय्यद ही रहे |
हकीकत में इस घराने का इल्म के मामले में हमेशा से बोल बाला रहा है सोअज़, सलाम ,मर्सिया,नौहा और ज़ाकिरी में इस घराने के लोग आज भी नाम कमा रहे हैं |
आप सभी लोग जनाब शम्सी आज़ाद Shamsi Azad को तो जानते ही हैं उनका ताल्लुक़ इसी घराने से है |
Mukhtar Zaidi Gulam Askari Zaidi @ qaisar Junpuri , Haider Abbas Zaidi , Shahid , Syed Baqer Mehdi Abidiइत्यादि इसे घराने से तल्लुक रखते हैं |
Mukhtar Zaidi Gulam Askari Zaidi @ qaisar Junpuri , Haider Abbas Zaidi , Shahid , Syed Baqer Mehdi Abidiइत्यादि इसे घराने से तल्लुक रखते हैं |
Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम