समाजसेवी अशोक सिंह ने फोटोग्राफर की पत्नी को दी 50000 की सहायता!
जौनपुर ! उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष/जिला अध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदू की प्रेरणा से आज समाज सेवी उद्योगपति एवं बहुजन समाज पार्टी के महाराष्ट्र प्रभारी अशोक सिंह ने फोटोग्राफर अनिल विश्वकर्मा की पत्नी कमला देवी को ₹50000 की आर्थिक सहायता प्रदान की! इस दौरान अरुण विश्वकर्मा अवधेश विश्वकर्मा वह बेटी ज्योति विश्वकर्मा भी उपस्थित रही !
इस मौके पर अशोक सिंह ने कहा पत्रकार हमेशा समाज और राष्ट्र की सेवा करता है ! ऐसे में समाज की भी जिम्मेदारी बनती है कि पत्रकार के निधन के बाद उसके परिवार की देखरेख और उसके परिवार की यथा संभव सहायता करें ! इसी जिम्मेदारी के तहत मैंने यह बीड़ा उठाया है ! श्री सिंह ने कहा कि यह कार्य उन्होंने व्यापार मंडल अध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदू की प्रेरणा से किया है और भविष्य में भी पत्रकार के परिवार के लिए जो भी संभव होगा करूंगा ! इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदू ने कहा कि अनिल विश्वकर्मा बहुत ही कर्मठ मेहनती और ईमानदार पत्रकार थे उनकी कमी हमेशा बनी रहेगी.! उनके परिवार के लिए जीवनपर्यंत जो भी बन पड़ेगा करता रहूंगा! अंत में उपस्थित सभी पत्रकारों ने समाज सेवी अशोक सिंह और व्यापार मंडल अध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदू के प्रति आभार व्यक्त किया ! इस मौके पर रणविजय सिंह, सौरभ सिंह विक्की, ऋषि सिंह, पत्रकार गण राजकुमार सिंह अजीत सिंह अजीत चक्रवर्ती विश्व प्रकाश श्रीवास्तव मोहम्मद अब्बास विद्याधर राय विद्यार्थी मंगला प्रसाद तिवारी भोले विश्वकर्मा विनोद विश्वकर्मा संजय चौरसिया राज सैनी, मोनू, अनूप सुनील शर्मा समेत काफी संख्या में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार मौजूद रहे!
Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम