जौनपुर। शहर को जाम के झाम से मुक्ति दिलाने के लिए शहर में वन-वे योजना को सख्ती से लागू कर दिया गया है। इसके लिए ई-रिक्शा समेत अन्य वाहनों के लिए नियम सख्त कर दिए गए हैं। नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की भी तैयारी की गई है। दो दिन पूर्व ई-रिक्शा चालकों द्वारा किए गए प्रदर्शन को भी प्रशासन ने गंभीरता से लिया। सड़कों को अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए मंगलवार को पुलिस की ओर बड़े पैमाने पर अभियान भी चलाया गया।इसमें ट्रैफ्रिक समेत नगर पालिका परिषद के अधिकारी भी मौजूद रहे।
शहर के लिए जाम बड़ी समस्या बन गई है। रोजाना लगने वाले जाम से आम लोग परेशान हैं। पुलिस अब नियमों को तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी में है। अटाला मस्जिद से किला तिराहा तक एकल मार्ग पहले से ही लागू है। चहारसू चौराहे से ओलन्दगंज चौराहे तक आने वाले वाहनों को सदभावना पुल की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। बदलापुर पड़ाव की ओर से आने वाले चार पहिया व बड़े वाहनों को ओलन्दगंज चौराहे की तरफ आने के लिए प्रतिबंधित किया गया है।
इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस की ओर से पूर्व में बनाए गए नियम यथावत रहेंगे। भविष्य में स्थानीय निवासियों को पास भी दिए जाने की बात कही जा रही है, जिससे वह चार पहिया वाहनों के लिए प्रतिबंधित किए गए स्थानों पर अपना वाहन ले जा सकें।
Become a Patron!
इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस की ओर से पूर्व में बनाए गए नियम यथावत रहेंगे। भविष्य में स्थानीय निवासियों को पास भी दिए जाने की बात कही जा रही है, जिससे वह चार पहिया वाहनों के लिए प्रतिबंधित किए गए स्थानों पर अपना वाहन ले जा सकें।
Become a Patron!
Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम