यह बातें गौरव सिंह सनी ने कही। वह राष्ट्रीय एकता सदभावना मिशन के द्वारा आयोजित संगोष्ठी को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी धर्म, सम्प्रदाय भारत के अखण्ड निर्माण में सभी की कुर्बानियों को आपसी भाईचारे को कायम रखें और देश के विकास में अपना सहयोग प्रदान करें।
विशिष्ट अतिथि मुफ़्ती हाशिम ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की स्थापना 133 वर्षगांठ पर कांग्रेस जन पार्टी की मज़बूती के लिए संकल्पबद्ध हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय एकता सदभावना मिशन के अध्यक्ष सादिक सुल्तान ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष फज़ले मसूद का संकल्प है नफरत छोड़ों, भारत जोड़ों इस नारे को गली—गली नगर—नगर पहुंचाना है। इस अवसर पर बेलाल नदीम, मनीष मौर्या, हसीब आलम, लाल मोहम्मद, मनीष गुप्ता, ज़मीर, मो. आसिफ, अमन प्रताप सिंह, हिमांशू सिंह, सौरभ सिंह, विशाल सिंह हुकुम, मुफ़्ती मोहल्ला के सभासद फैसल यासीन, नसीब मंडी जावेद खां बाबू पूर्व सभासद, हाजी अबिबक्कस एडवोकेट, सरवर अहमद राही, फैसल हूद, दिलदार अहमद, हसन मेहंदी, आज़म ज़ैदी, फैसल हसन तबरेज़ आदि लोग मौजूद रहे।
Become a Patron!
Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम