इनके इस्तेमाल के प्रति लोगों को जागरूक होते देख के आज बड़ी बड़ी दुकानें सोशल मीडिया से आपके प्रचार का दावा करने वाली खुल गयीं हैं | अक्सर जो लोग इनका सहारा लेते हैं वो खुद नहीं जानते की उनके इस मीडिया प्रचार के तरीके से उनकी बात या उनका विज्ञापन कितने लोगों तक वास्तव में पहुँच सका और अधिकतर मामलों में उनका पैसा बेकार जाता है | इसलिए जब भी सोशल मीडिया पे प्रचार के नाम पे किसी को पैसे दें तो सबसे पहले या तो खुद सीख लें की कैसे उनकी बात लाखों लोगों तक पहुंचाई जायगी या फिर किसी विश्वासी मीडिया सलाहकार से मशविरा लें | सलाहकार उसे कहते हैं जो इनके इस्तेमाल की पूरी जानकारी रखता हों और यह भी समझता हो की कौन सा सॉफ्टवेर या सोशल मीडिया की वेबसाइट या सर्विसेज किस काम में इस्तेमाल की जाय और आपकी कोई भी बात किस इलाके के कितने लोगों तक पहुँच सकेगी |

अब पूर्वांचल या जौनपुर भी तरक्की की राह पे आगे बढ़ता जा रहा है लेकिन पूरी तरह से सोशल मीडिया के इस्तेमाल के प्रति जागरूक होने में अभी कम से कम 2-३ वर्ष और लगेंगे इसलिए जब भी आपको लगे की आप मार्केटिंग अपनी किसी संस्था, प्रोडक्ट या नेता की करना चाह रहे हैं तो मीडिया के सलाहकारों के मशविरे के बिना यह काम ना करें वरना फायदा कम और नुकसान अभी होगा | आज जौनपुर जैसे शहरों का ये हाल है की यहाँ लोग वेबसाईट बनाने के नाम पे बड़ी रक़म ले लेते हैं और व्हात्सप्प ग्रुप बना के दे देते हैं और यहाँ के लोग सबको बताते फिरते हैं की उनकी भी वेबसाईट चल रही है जबकि उनकी वेबसाईट नहीं बल्कि व्हात्सप्प ग्रुप चल रहा होता है जो की मुफ्त सुविधा है |
ऐसे में यह अवश्याक है की मीडिया सलाहकार से पहले समझें और फिर इसका इस्तेमाल करें और धोखा ना खाएं |

Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
यह तो बहुत बड़ी धोखाधड़ी कर रहे ये लोग! आम आदमी की गाढ़ी कमाई लेकर व्हाट्सएप ग्रुप थमा देना वाकई बहुत दुःख देता होगा.
जवाब देंहटाएं