जौनपुर। भारी धूम धड़ाके के साथ नगर पालिका परिषद की नवनिवार्चित चेयर मैन माया टण्डन ने आज पदभार ग्रहण कर लिया। एसडीएम प्रियंका प्रियदर्शीनी ने उन्हे पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। शपथ लेने के बाद माया टण्डन ने सभी सभासदो ने भी शपथ ग्रहण करायी।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज माया टण्डन अध्यक्ष पद का शपथ लेने के लिए रासमण्डल स्थित अपने आवास से खुली जीप में बैैठकर निकली। आगे आगे बैण्ड बाजे के धुन पर थिरकते हुए समर्थक चल रहे थे। साथ में पटाखे और आतिशबाजी भी की जा रही थी। यह दृश्य देखने से ऐसा लग रहा था कि शायद कोई बारात जा रही है।
Become a Patron!
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज माया टण्डन अध्यक्ष पद का शपथ लेने के लिए रासमण्डल स्थित अपने आवास से खुली जीप में बैैठकर निकली। आगे आगे बैण्ड बाजे के धुन पर थिरकते हुए समर्थक चल रहे थे। साथ में पटाखे और आतिशबाजी भी की जा रही थी। यह दृश्य देखने से ऐसा लग रहा था कि शायद कोई बारात जा रही है।
Your Adsense ad script
जुलूस में पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय माया टण्डन के पति दिनेश टण्डन सोमेश्वर केशरवानी चेतना टण्डन चारू टण्डन समेत भारी संख्या में समर्थक शामिल रहे। करीब दो बजे माया का जुलूस कार्यक्रम स्थल टाउन हाल के मैदान पहुंचा तो वहां पर मौजूद लोगो ने खड़े होकर उनका अभिवादन किया। उसके बाद एसडीएम सदर प्रियंका प्रियदर्शीनी उन्हे अध्यक्ष पद की शपथ दिलायी। उसके बाद माया टण्डन ने सभी सभासदो को शपथ ग्रहण करायी। इस मौके पर पूर्व मंत्री जगदीश नारायण राय, डा0 लालबहादुर सिध्दार्थ, डा0 जेपी सिंह समेत भारी संख्या में बसपा नेता कार्यकर्ता मौजूद रहे।Become a Patron!
Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम