जौनपुर। कांग्रेस संगठन के प्रति जिले के जाने-माने चिकित्सक व कांग्रेस नेता डा. मिर्जा मोहम्मद मेहर अब्बास की निष्ठा, कार्यकुशलता को देखते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की सहमति से उन्हें उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ का प्रदेश संयोजक मनोनीत किया गया। इस मनोनयन से उत्साहित डा. अब्बास ने कहा कि संगठन के माध्यम से चिकित्सा जगत से जुड़े लोगों को अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस से जोड़कर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी तथा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर के हाथों को मजबूत बनाने में अपना पूर्ण योगदान दूंगा। इनके मनोनयन पर डा. जियाराम वर्मा चेयरमैन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी लखनऊ चिकित्सा प्रकोष्ठ ने बधाई दिया है। साथ ही इनके समर्थकों में हर्ष है|
डॉ न केवल पेशे से डॉ हैं बल्कि एक अच्छे समाजसेवक भी हैं और हर शुक्रवार को मुफ्त में मरीज़ पूरे दिन देखते हैं और इतना ही नहीं सप्ताह में एक दिन गरीबों को खाना खिलाने के लिए लंगर भी चलाते हैं | डॉक्टर हो तो डॉ मिर्ज़ा मुहम्मद मेहर अब्बास जैसा जो अपने पेशे के साथ साथ समाज की सेवा भी करे |
संपर्क
डॉ मेहर अब्बास
103-A,Rizvi Khan.
Behind Ashok Talkies
jaunpur
डॉ न केवल पेशे से डॉ हैं बल्कि एक अच्छे समाजसेवक भी हैं और हर शुक्रवार को मुफ्त में मरीज़ पूरे दिन देखते हैं और इतना ही नहीं सप्ताह में एक दिन गरीबों को खाना खिलाने के लिए लंगर भी चलाते हैं | डॉक्टर हो तो डॉ मिर्ज़ा मुहम्मद मेहर अब्बास जैसा जो अपने पेशे के साथ साथ समाज की सेवा भी करे |
संपर्क
डॉ मेहर अब्बास
103-A,Rizvi Khan.
Behind Ashok Talkies
jaunpur
Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम