पूर्वाचंल विश्वविद्यालय के कुलपति राजा राम यादव जी अचनक चर्चा में उस समय आ गए जब उन्होंने अपने फेसबुक पे जब उन्होंने अपने फेसबुक पे पोस्ट किया की जागरण मीडिया ग्रुप ने उन्हें "जागरण मीडिया अवार्ड 2017"से सम्मानित किया |
शिराज़ ऐ हिन्द वेब पोर्टल की मानें तो मामला कुछ इस प्रकार है |
मालूम हो कि बीते रविवार को दैनिक जागरण अखबार ने जिले भर के सभी स्कूलो के हाई स्कूल और इण्टर के छात्रो का एक प्रतियोगिता कराया था। इस कार्यक्रम का नाम रखा गया था जागरण जीनियस एवार्ड 2017 । इस कार्यक्रम में अव्वल स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओ को एवार्ड देने के लिए वीर बहादुर सिंह पूर्वाचंल विश्वविद्यालय के कुलपति को मुख्य अतिथि बनाया गया था। कार्यक्रम में इस मीडिया ग्रुप द्वारा मुख्य अतिथि को सम्मानित करने के लिए स्मृति चिन्ह दिया गया था। वीसी साहब उस स्मृति चिन्ह को मीडिया ग्रुप द्वारा अपने फेसबुक पर खुद को जीनियस एवार्ड मिलने की पोस्ट किया है।
यह धोका शायद शायद सभी को इसलिए हो रहा है की इस स्मृति चिन्ह या अवार्ड पे लिखा है "जागरण जीनियस अवार्ड 2017"
अब यह तो जागरण मीडिया ग्रुप ही बता सकता है की कुलपति राजा राम यादव को जो मिला वो स्मृति चिन्ह था या "जागरण जीनियस अवार्ड 2017"|
शिराज़ ऐ हिन्द वेब पोर्टल की मानें तो मामला कुछ इस प्रकार है |
मालूम हो कि बीते रविवार को दैनिक जागरण अखबार ने जिले भर के सभी स्कूलो के हाई स्कूल और इण्टर के छात्रो का एक प्रतियोगिता कराया था। इस कार्यक्रम का नाम रखा गया था जागरण जीनियस एवार्ड 2017 । इस कार्यक्रम में अव्वल स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओ को एवार्ड देने के लिए वीर बहादुर सिंह पूर्वाचंल विश्वविद्यालय के कुलपति को मुख्य अतिथि बनाया गया था। कार्यक्रम में इस मीडिया ग्रुप द्वारा मुख्य अतिथि को सम्मानित करने के लिए स्मृति चिन्ह दिया गया था। वीसी साहब उस स्मृति चिन्ह को मीडिया ग्रुप द्वारा अपने फेसबुक पर खुद को जीनियस एवार्ड मिलने की पोस्ट किया है।
यह धोका शायद शायद सभी को इसलिए हो रहा है की इस स्मृति चिन्ह या अवार्ड पे लिखा है "जागरण जीनियस अवार्ड 2017"
अब यह तो जागरण मीडिया ग्रुप ही बता सकता है की कुलपति राजा राम यादव को जो मिला वो स्मृति चिन्ह था या "जागरण जीनियस अवार्ड 2017"|
Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम