जामिया इमाम ऐ जाफ़र ऐ सादिक मदरसा जौनपुर में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस |
जौनपुर सदर इमामबाड़ा ,बेगम गंज के जामिया इमाम ऐ जाफ़र ऐ सादिक में धूम धाम से स्वतंत्रता दिवस दिवस मनाया गया | धर्मगुरु मौलाना सफ़दर ने अपने साथ अन्य उलेमाओं के साथ झंडा फहराया और बच्चों के साथ राष्ट्रगान गया गया |
स्वतंत्रता दिवस दिवस की तैयारियां मदरसे के बच्चों के बीच कई दिनों से चल रही थी और आज उनके प्रदर्शन लाजवाब रहा |
इस अवसर में मौलाना सफ़दर ने कहा की ज्ञान हासिल करते हुए अपने देश की खिदमत करें क्यूँ की बिना ज्ञान के बिना सब अधूरा है | अपने देश के शहीदों को सही मायने में श्रध्हांजलि देने का तरीका ज्ञान के ज़रिये दश को तरक्की की तरफ ले जाना है | हमारा देश पूरी दुनिया में एक मिसाल है जहां सभी धर्म के लोग मिल जुल के भाईचारे से रहा करते है |
इस अवसर में मदरसे के बच्चे ,अध्यापक , मौलाना सफ़दर जैदी ,मौलाना सैयेद हैदर मेहदी ,मौलाना रज़ा अब्बास खान ,मौलाना सैयेद आसिफ अब्बास , असद,एह्तेशाम,दिलशाद हुसैन खान , उपस्थित रहे |
Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम