स्वतंत्रता दिवस जश्न ए आजादी का दिन है और हर त्योहार से ये ख़ुशी अधिक मायने रखती है | मानता हू कि आजादी के बाद हम भारतवासियो ने जो सपने देखे थे वो पूरी तरह से साकार नही हो सके लेकिन यह भी क्या कम है कि अब हम गर्व से ये तो कह सकते है कि हम किसी गुलाम देश के नागरिक नही है |
बच्चो को तिरंगे झंडे दे के यह याद करवाना आवश्यक है कि १५ अगस्त आजादी का दिन है |अभी हमें अपने देश भारत के लिए बहुत कुछ करना है क्यूंकि हमें चाहिए "एक ऐसा भ्रष्टाचार मुक्त भारत जहा प्रेम ही प्रेम बसता हो ,नफरत और जुल्म की कोई जगह ना हो" |
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम