अब पसीने व आंसू से चेक होगी शरीर मे शुगर की मात्रा- डा वी.एस. उपाध्याय
लायन्स क्लब जौनपुर द्वारा आशादीप हास्पिटल अहियापुर पर डायबिटीज जांच शिविर लगाया गया। जिसमे लगभग 214 लोगो की डायबिटीज जांच कर लोगो को डायबिटीज नियन्त्रण करने के लिए तरीके बताये गये। संस्था अध्यक्ष रामकुमार साहू ने आये हुए लोगो का स्वागत करते हुए कहा कि शुगर के मरीज़ो की बढती संख्या को देखते हुए ये शिविर प्रत्येक माह लगता है।
मरीज़ो की जांच वरिष्ठ ह्रदय व डायबिटीज रोग विशेषज्ञ डा वी. एस. उपाध्याय ने किया, तथा डायबिटीज के बारे मे विस्तार से बताते हुए कहा कि आज के समय मे शुगर एक आम बीमारी बन गयी है। डायबिटीज हार्मोंस के असंतुलन, मोटापा, अस्वस्थ जीवनशैली और खान-पान पर नियंत्रण न होना का मिला-जुला नतीजा है। व्यायाम, संतुलित आहार व दवाइयो से डायबिटीज को कंट्रोल मे रखा जा सकता है। आगे डा उपाध्याय ने बताया कि अब शुगर चेक करने के लिए शरीर से ब्लड निकालने की आवश्यकता नही पड़ेगी, क्योकि अब आंसु व पसीने से शुगर चेक करने की मशीन आ गयी है। तथा जो बहुत मोटे मरीज़ है एवं शुगर बहुत हाई रहती है अन कंट्रोल डायबिटीज है ऐसे मरीज़ो के लिए इंसुलिन पाइप आ गया है, इंसुलिन पाइप पेट के चमड़े मे फिट हो जाता है इसमे इंसुलिन की दवा भरी होती है और सेन्सर लगा रहता है, जब भी जितनी मात्रा मे शरीर को इंसुलिन की आवश्यकता होती है इंसुलिन पाइप से आसानी से आवश्यकता पूरी हो जाती है। आगे डा उपाध्याय ने कहा कि डायबिटीज के सभी रोगी को हेपेटाइटिस- बी की वैक्सीन लगवा लेनी चाहिए क्योकि सुई के माध्यम से ही लाइफ मे कई बार शरीर से ब्लड निकलवाना पड़ता है।
इस अवसर पर रीजन चेयरमैन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, शत्रुघ्न मौर्य, शकील अहमद, राकेश श्रीवास्तव, राहुल मौर्य, सुभाष यादव, सोमेश्वर केसरवानी, मदन गुप्ता, अवधेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
लायन्स क्लब जौनपुर द्वारा आशादीप हास्पिटल अहियापुर पर डायबिटीज जांच शिविर लगाया गया। जिसमे लगभग 214 लोगो की डायबिटीज जांच कर लोगो को डायबिटीज नियन्त्रण करने के लिए तरीके बताये गये। संस्था अध्यक्ष रामकुमार साहू ने आये हुए लोगो का स्वागत करते हुए कहा कि शुगर के मरीज़ो की बढती संख्या को देखते हुए ये शिविर प्रत्येक माह लगता है।
मरीज़ो की जांच वरिष्ठ ह्रदय व डायबिटीज रोग विशेषज्ञ डा वी. एस. उपाध्याय ने किया, तथा डायबिटीज के बारे मे विस्तार से बताते हुए कहा कि आज के समय मे शुगर एक आम बीमारी बन गयी है। डायबिटीज हार्मोंस के असंतुलन, मोटापा, अस्वस्थ जीवनशैली और खान-पान पर नियंत्रण न होना का मिला-जुला नतीजा है। व्यायाम, संतुलित आहार व दवाइयो से डायबिटीज को कंट्रोल मे रखा जा सकता है। आगे डा उपाध्याय ने बताया कि अब शुगर चेक करने के लिए शरीर से ब्लड निकालने की आवश्यकता नही पड़ेगी, क्योकि अब आंसु व पसीने से शुगर चेक करने की मशीन आ गयी है। तथा जो बहुत मोटे मरीज़ है एवं शुगर बहुत हाई रहती है अन कंट्रोल डायबिटीज है ऐसे मरीज़ो के लिए इंसुलिन पाइप आ गया है, इंसुलिन पाइप पेट के चमड़े मे फिट हो जाता है इसमे इंसुलिन की दवा भरी होती है और सेन्सर लगा रहता है, जब भी जितनी मात्रा मे शरीर को इंसुलिन की आवश्यकता होती है इंसुलिन पाइप से आसानी से आवश्यकता पूरी हो जाती है। आगे डा उपाध्याय ने कहा कि डायबिटीज के सभी रोगी को हेपेटाइटिस- बी की वैक्सीन लगवा लेनी चाहिए क्योकि सुई के माध्यम से ही लाइफ मे कई बार शरीर से ब्लड निकलवाना पड़ता है।
इस अवसर पर रीजन चेयरमैन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, शत्रुघ्न मौर्य, शकील अहमद, राकेश श्रीवास्तव, राहुल मौर्य, सुभाष यादव, सोमेश्वर केसरवानी, मदन गुप्ता, अवधेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम