मानिकपुर थाना क्षेत्र के जंगलों में आज गुरुवार सुबह पांच बजे 5.30 लाख के इनामिया डाकू बबुली कोल गिरोह से पुलिसटीम से मुठभेड़ हो गयी। मुठभेड़ में रैपुरा थाने के दरोगा जेपी सिंह शहीद हो गए। एक घायल डकैत समेत तीन डकैतों को पुलिस ने पकड़ लिया है, छह घंटे से ज्यादा समय से मुठभेड़ अभी जारी है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि खुंखार बबुली कोल गिरोह जंगल किनारे के गांव निही चिरैया के करीब वन विभाग की चौकी के आसपास मौजूद है। इस पर पुलिस कप्तान ने मऊ और मानिक सर्किल की दो पुलिस टीमें बनाकर जंगल की तरफ रवाना किया। पुलिस को देखते ही डकैत गिरोह ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं, पुलिस जब तक संभलती दरोगा जेपी के पेट और पैर में दो गोलियां लगीं। पुलिस जब तक उनको जंगल के बाहर लाती मौत हो गयी। इसके बाद पुलिस की दोनों टीमों ने डकैतों को घेर कर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। शहीद दरोगा जेपी सिंह मूल रूप से जौनपुर के नेवड़िया थाना क्षेत्र के बनोवरा गांव के रहने वाले हैं।
पुलिस की गोली से निही के पुरवा औदरा का रहने वाला डकैत राजू कोल घायल हो गया। पुलिस ने घेराबंदी कर राजू कोल समेत तीन तकैतों को पकड़ लिया, बाकी डकैत पीछे हट कर गोलियां चलाते रहे। छह घंटे से जारी मुठभेड़ में दोनों तरफ से लगातार फायरिंग चल रही है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि खुंखार बबुली कोल गिरोह जंगल किनारे के गांव निही चिरैया के करीब वन विभाग की चौकी के आसपास मौजूद है। इस पर पुलिस कप्तान ने मऊ और मानिक सर्किल की दो पुलिस टीमें बनाकर जंगल की तरफ रवाना किया। पुलिस को देखते ही डकैत गिरोह ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं, पुलिस जब तक संभलती दरोगा जेपी के पेट और पैर में दो गोलियां लगीं। पुलिस जब तक उनको जंगल के बाहर लाती मौत हो गयी। इसके बाद पुलिस की दोनों टीमों ने डकैतों को घेर कर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। शहीद दरोगा जेपी सिंह मूल रूप से जौनपुर के नेवड़िया थाना क्षेत्र के बनोवरा गांव के रहने वाले हैं।
पुलिस की गोली से निही के पुरवा औदरा का रहने वाला डकैत राजू कोल घायल हो गया। पुलिस ने घेराबंदी कर राजू कोल समेत तीन तकैतों को पकड़ लिया, बाकी डकैत पीछे हट कर गोलियां चलाते रहे। छह घंटे से जारी मुठभेड़ में दोनों तरफ से लगातार फायरिंग चल रही है।
Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम