
उसके बाद उन्होंने पूरे देश में चौड़ी चौड़ी सड़के बनाकर उसी के सहारे देश में विकास और रोजगार के अवसर देने का वादा किया ।
राहुल गांधी मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि गुजरात की जनता ने उन्हें अपना चौकीदार बनाने की बात पर चुटकी लेते हुए कहा कि हर चौकीदार इमानदार नही होता अक्सर चौकीदार रात में सारा सामान लेकर भाग जाता है । उसी तरह मोदी भी गुजरात का चौकीदार बनते ही वहा कि जनता को कर्जदार बना दिया गरीबो के हिस्से की जमीन , बिजली और पानी अडानी को दे दिया ।
कांग्रेस के युवराज ने महिला ट्रम्प कार्ड खेलते हुए कहा कि मै लोकसभा और विधान सभा में 33 फीसदी हिस्सेदारी सुनिश्चित करना चाहता हूँ साथ में सरकारी और गैर सरकारी नौकरियों में महिलाओ की भागीदारी कराकर देश को तरक्की की रह पर ले जाना चाहता हूँ ।
अखिलेश यादव आज जौनपुर लोकसभा में पार्टी प्रत्याक्षी पारस नाथ यादव के पक्ष में एक चुनावी जन सभा को सम्बोधित कर रहे थे। अखिलेश यादव ने यहा भी कहा कि गुजरात माडल आर0एस0एस0 बजरंग दल विहिप वाले लेकर आये है और मोदी का मतलब है माडल डिवाइडिग आफ इण्डिया । पिछली बहुजन समाज पार्टी की सरकार ने लूटा पत्थरो पर पैसा बहाया जिन्दा मूर्ति लगवायी । ऐसा काम कोई मुख्यमंत्री नही किया है। मूर्ति टुट गयी हमने नयी मूर्ति लगाकर सम्मान किया। मायावती बुआ नही फुआ है अखिलेश यादव ने जहाॅ बी0जे0पी0 को साम्प्रदायिक बताया वही अपनी पार्टी को सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी बताया। मोदी के 56 इंच के सीने के बयान का जन सभा में अखिलेश यादव ने जबाब दिया और कहा कि समाजवादियो का सीना सबसे चैडा होता है। मोदी के द्वारा बाप - बेटे की सरकार कहे जाने पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि मा0 मुलायम सिंह एक अनुभवी नेता है और अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाये मोदी भी अपने बेटे को चाहे तो मुख्यमंत्री बना ले ।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम