कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह मोदी पर काफी हमलावर दिखे। उन्हें सबसे बड़ा झूठा बताते हुए कहा कि भाजपा समाज में नफरत फैलाने का काम करती है। वे सोमवार को जौनपुर लोकसभा क्षेत्र के मानीकलां व पटैला बाजार में कांग्रेस प्रत्याशी रवि किशन के पक्ष में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश में दंगा-फसाद कराने का काम किया।
धर्म के नाम पर हिंदू-मुसलमान को लड़ाया। मोदी पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर इन्हें गंगा मां ने बुलाया है, ऐसा चुनाव के पहले नहीं हुआ और आए भी तो डुबकी क्यों नहीं लगाई। पत्नी मामले पर कटाक्ष करते हुए दिग्गी राजा ने कहा कि हर चुनाव में यह कालम खाली छोड़ा लेकिन 2014 के चुनाव में अचानक पत्नी कहां से आ गई। काला धन लाने की कवायद बाद में, पहले वे खुद इसका उपयोग बंद करें। गुजरात के 4 हजार गांवों में टैंकर से पानी जाता है, भाजपा का ठेकेदार इसका पैसा लेते हैं। भारत का कर्ज उतारने का दंभ बाद में भरें, पहले गुजरात का कर्ज उतारकर दिखाएं। मानीकलां में सभा को वरिष्ठ नेता अरुण कुमार सिंह 'मुन्ना', पूर्व सांसद कमला सिंह, नदीम जावेद, देवव्रत मिश्रा, प्रत्याशी रवि किशन ने संबोधित किया। अध्यक्षता ग्राम प्रधान अरशद व संचालन खुर्शीद अनवर खान ने किया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम