नगर के जनककुमारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ जहां विद्यालय के छात्राओं ने अपने हाथों पर मेंहदी लगाकर ‘सारा काम छोड़ दो-पहले वोट दो, मतदान करना जरुरी है-चाहे जो मजबूरी हो’ आदि स्लोगन दर्शाया जिसको प्रेक्षक वीएन रेड्डी व डिप्टी कलेक्टर ऋतु सुहास ने सराहा। साथ ही बच्चों द्वारा बनायी गयी मतदाता रंगोली की भी सराहना किया। इस अवसर पर कलाकार सलमान ने मुख्य अतिथि के स्वागत में गीत प्रस्तुत किया। इसी क्रम में बच्चों द्वारा ब्राण्ड अम्बेसडर मालिनी अवस्थी के गीतों पर ‘जागो रे देश के मतदाता’ की प्रस्तुति कर वाहवाही लूटी।
जेसीआई के तत्वावधान में जेसीरेट द्वारा धरनीधरपुर में चैपाल लगाकर मतदान जागरूकता अभियान चलाया गया। संस्था की सदस्यों द्वारा मतदाता व मतदान के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर चेयर पर्सन जेसीरेट यवनिका सिंह ने कहा कि मतदान दिवस हमारे लोकतंत्र का महापर्व है। मतदान दिवस के दिन सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिये। इस दिन अपनी पारिवारिक उत्तरदायित्व से पहले सामाजिक उत्तरदायित्व को निभाना चाहिये। कोआर्डिनेटर जेसीरेट मेघना रस्तोगी ने कहा कि हम अपने अच्छे व बुरे परिस्थितियों के स्वयं जिम्मेदार हैं। अतः हमारे बीच अच्छा राष्ट्र नायक रहे, इसकी जिम्मेदारी हमारी ही है। हमें मताधिकार का प्रयोग जरूर करना चाहिये और साथ में औरों को प्रोत्साहित करना चाहिये।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम