लखनऊ. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एनडी तिवारी ने आखिरकार उज्ज्वला शर्मा से विवाह कर लिया। बुधवार रात एनडी के मॉल एवेन्यू स्थित आवास पर अचानक एक निजी समारोह में विवाह कार्यक्रम संपन्न हुआ। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच तिवारी ने उज्ज्वला संग सात फेरे लिए। एनडी तिवारी के पीआरओ राजेश ने बताया कि यह पहले से निश्चित था कि तिवारी जी शादी करेंगे। बुधवार की शाम उन्होंने अचानक अपने समर्थकों को बुलाकर कहा कि शादी का इंतजाम करो। इसके बाद आयोजन की तैयारियां हुईं और दोनों परिणय सूत्र में बंध गए। गौरतलब है कि दो हफ्ते पहले उज्ज्वला शर्मा ने अपना हक पाने के लिए एनडी तिवारी के घर के बाहर धरना दिया था और काफी ड्रामे के बाद घर में दाखिल होने में कामयाब हुई थीं। इसके बाद से उज्ज्वला और उनके बेटे रोहित शेखर एनडी तिवारी के साथ ही रह रहे हैं। एनडी के मुख्यमंत्री कार्यकाल में दर्जाप्राप्त मंत्री रहे चंदन हरबोला ने बताया कि एन डी के पारिवारिक पंडित ने इस पूरे कार्यक्रम को संपन्न कराया। शादी के लिए तुरंत शेरवानी का इंतजाम किया गया। उज्ज्वला का कन्यादान उनके भाई डॉक्टर तरुण और भाभी डॉक्टर रेखा ने किया।
गुरुवार, 15 मई 2014
- Blogger Comments
- Facebook Comments
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम