जौनपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी के पी सिंह ने अपने निकटतम प्रत्याशी सुभाष पाण्डेय को 114116 मतो से एवं मछलीशहर सीट से बीजेपी प्रत्याशी राम चरित्तर निषाद ने अपने निकटतम प्रतयाशी बी पी सरोज को 170468 मतो से हराकर जीत के सभी पुराने रिकार्ड धवस्त कर दिये।
जौनपुर और मछलीशहर सीट की गणना पूरी हो गई है जौनपुर सीट पर
भाजपा को कुल -- 303188
बीएसबसपा को 189072
सपा को --------151073 मत मिला है।
मछलीशहर में भाजपा को 426096
बीएसपी को -255628
सपा को -185301 मत मिले
के पी सिंह और राम चरित्तर निषाद को हमारा जौनपुर की तरफ से बहुत बहुत बधाई |
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम