जौनपुर : सार्वजनिक वितरण प्रणाली के एण्ड-टू-एण्ड कंप्यूटरीकरण हेतु नए राशन कार्डो के डाटा डिजिटलाइजेशन फीडिंग का कार्य प्राथमिकता के आधार पर चल रहा है लेकिन अधिकांश कार्ड धारकों ने राशन कार्ड फार्म भरकर जमा नहीं किया है। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कहा कि शासन के निर्देश पर ऐसे कार्डधारकों को 30 मई तक फार्म जमा करने का समय दिया गया है। निर्धारित समय तक फार्म जमा न करने पर कार्ड निरस्त कर दिया जाएगा। आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग ने निर्देशित किया है कि आचार संहिता समाप्त होने के आठ से दस दिन के भीतर राशनकार्ड फार्मो को भरकर जमा नहीं किया जाता तो डाटा क्लोज कर दिया जाएगा। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त कोटेदारों को भी निर्देशित किया है कि वह अपने ग्राम, मोहल्ले के छूटे हुए कार्ड धारकों से संपर्क कर राशन कार्ड फार्म प्राप्त कर लें।
मंगलवार, 20 मई 2014
- Blogger Comments
- Facebook Comments
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम