जौनपुर। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के मद्देनजर शनिवार को नगर में जनजागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया जिसमें शामिल लोग पूरे रास्ते भर राहगीरों, दुकानदारों आदि को जनहित में जारी जानकारी सम्बन्धित पम्फलेट दे रहे थे। केयर डेंटल स्पेशयलिटी सेण्टर रूहट्टा के बैनर तले निकलने वाली रैली में शामिल लोग सबसे पहले पालिटेक्निक चैराहे पर एकत्रित हुये जहां मोटरसाइकिल जुलूस की शक्ल में रूहट्टा, ओलन्दगंज, चहारसू, कोतवाली चैराहा, अटाला मस्जिद, शाही किला, सद्भावना पुल, नखास होते हुये पुनः रूहट्टा पहुंचकर समाप्त हो गयी। रैली में शामिल लोग राहगीरों, दुकानदारों सहित अन्य लोगों को तम्बाकू से हानि सम्बन्धित जानकारी हेतु पम्फलेट दे रहे थे। रैली में शामिल लोग ‘जौनपुर को कैंसर से बचायें’, ‘तम्बाकू की मजा मौत की सजा’, ‘तम्बाकू आप खा रहे हैं या तम्बाकू आपको’ सहित अन्य स्लोगन लिखे तख्ती लेकर चल रहे थे तथा लोगों को जागरूक भी कर रहे थे। रैली में शामिल लोगों में डा. गौरव प्रकाश मौर्य, डा. तूलिका मौर्या के अलावा विवेक सिंह, संजय मौर्या, अजीत विश्वकर्मा, सुनील कुमार, अंकुर सिंह, सोनू, धीरज शुक्ला, डब्बू, रिंकू, बिहारी, विनय कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल रहे। इस दौरान नयी सुबह कैंसर फाउण्डेशन के सचिव विवेक सिंह ने जनपदवासियों से अपील किया कि तम्बाकू के सेवन एवं उससे होने वाली बीमारियों से बचें और आस-पास के लोगों को बचायें।
जौनपुर को कैंसर से बचाएँ |
जौनपुर। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के मद्देनजर शनिवार को नगर में जनजागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया गया जिसमें शामिल लोग पूरे रास्ते भर राहगीरों, दुकानदारों आदि को जनहित में जारी जानकारी सम्बन्धित पम्फलेट दे रहे थे। केयर डेंटल स्पेशयलिटी सेण्टर रूहट्टा के बैनर तले निकलने वाली रैली में शामिल लोग सबसे पहले पालिटेक्निक चैराहे पर एकत्रित हुये जहां मोटरसाइकिल जुलूस की शक्ल में रूहट्टा, ओलन्दगंज, चहारसू, कोतवाली चैराहा, अटाला मस्जिद, शाही किला, सद्भावना पुल, नखास होते हुये पुनः रूहट्टा पहुंचकर समाप्त हो गयी। रैली में शामिल लोग राहगीरों, दुकानदारों सहित अन्य लोगों को तम्बाकू से हानि सम्बन्धित जानकारी हेतु पम्फलेट दे रहे थे। रैली में शामिल लोग ‘जौनपुर को कैंसर से बचायें’, ‘तम्बाकू की मजा मौत की सजा’, ‘तम्बाकू आप खा रहे हैं या तम्बाकू आपको’ सहित अन्य स्लोगन लिखे तख्ती लेकर चल रहे थे तथा लोगों को जागरूक भी कर रहे थे। रैली में शामिल लोगों में डा. गौरव प्रकाश मौर्य, डा. तूलिका मौर्या के अलावा विवेक सिंह, संजय मौर्या, अजीत विश्वकर्मा, सुनील कुमार, अंकुर सिंह, सोनू, धीरज शुक्ला, डब्बू, रिंकू, बिहारी, विनय कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल रहे। इस दौरान नयी सुबह कैंसर फाउण्डेशन के सचिव विवेक सिंह ने जनपदवासियों से अपील किया कि तम्बाकू के सेवन एवं उससे होने वाली बीमारियों से बचें और आस-पास के लोगों को बचायें।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम