अली आला खान साहब के साथ रन्नो दाख्खिन पट्टी में | |
मजलिस और अंजुमनों की नौहाख्वानी से साथ यह जुलुस विश्व के सबसे ऊंचे अलम की वजह से बहुत मशहूर है | रन्नो के अली आला खान जिनका योगदान इस अलम को बनाने में बहुत अधिक रहता है से बात चीत के दौरान उन्होंने बताया की इस अलम और जुलुस ऐ अमारी की शुरुआत २००२ से हुयी और पहले यह अलम ९२ फ़ीट का था | २००५ में उसी जगह में मक़्तल बनाया जिसमे ज़ुल्जिनाह, तुर्बत , खैमागाह , नहर ऐ फुरात वगैरह बनायी जिस से लोगों को यह अंदाजा हो सके की कर्बला में कैसा माहौल था |
विश्व का सबसे ऊंचा अलम |
पहले साल यह दुनिया का सबसे अलम ९२ फ़ीट का था दुसरे साल ९९ फ़ीट ऊंचा यह आलम बना फिर यह आलम ११० फ़ीट ऊंचा बना फिर ११८ फ़ीट हुआ और यह लम्बाई अइम्मा तहेरीन के नाम के अदद के मुताबिक़ बढ़ती है | इस साल इसे १२८ फ़ीट ऊंचा नस्ब करने का इरादा है |
अली आला खान साहब ने बताया की उन्हें इतना ऊंचा अलम बनाने का ख्याल यह सोंच के आया की कर्बला में हज़रत अब्बास अलमदार के बाज़ू क़लम दुश्मनो ने किये और उनका अलम गिर गया इसलिए हम इस अलम को उठाते हैं और इसे इतना ऊंचा रखो की दुनिया याद करे |
Discover Jaunpur (English ), Jaunpur Photo Album
Admin and Founder
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम