त्योहार का मौक़ा हो तो जौनपुर वासी कहीं भी हो अपने गांव अपने वतन की तरफ भागते है और जो नहीं पहुच पाते उदास अपने वतन के त्योहार को याद करते है इधर पिछले सप्ताह नवरात्री. दशहरा ,भरत मिलाप इत्यादी त्योहारो की रौनक़ जौनपुर मे देखी गयी और मंदिरो मी तो ऐसी भीड उमदी कि लोग घनटो लाईन लगाये अपनी बारी का इंतेजार देवी देवता का आशीर्वाद लेने के लिये खडे रहे हर किसी मे एक जोश और एक आशा की किरण दिखाई देती थी
आज सुबह जौनपुर से बाहर जाने वाली ट्रेन पे भारी भीड त्योहार मना के वापस जाने वालो की देखी लेकिन सबके चेहरे वतन छोडते समय उदास थे और बातो मे त्योहार कैसे मनाया इसका जिक्र था
आज सुबह जौनपुर से बाहर जाने वाली ट्रेन पे भारी भीड त्योहार मना के वापस जाने वालो की देखी लेकिन सबके चेहरे वतन छोडते समय उदास थे और बातो मे त्योहार कैसे मनाया इसका जिक्र था
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम