हमारा जौनपुर डॉट कॉम की तरफ से जौनपुर की बहुत सी प्रतिभाओं को पेश किया जा चका है जिनमे से महिला प्रतिभा के खाते में अब तक केवल ३-४ नाम ही आ सके हैं | महिला प्रतिभाओं को आगे बढाते हुए आज आपको मिलवाते हैं जौनपुर के ज़मींदार खानदान में जन्मी रिजवाना रिज़वी से जो आज कल राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड में एक्सीक्युटिव इंजिनियर के पद पे जयपुर में कार्यरत है |
रिजवाना रिज़वी से हमारा जौनपुर से बात चीत के दौरान उन्होंने बताया की इस पद तक पहुँचने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की और कड़ी मेहनत ,लगन अगर किसी में हो तो उसे आगे जाने से कोई नहीं रोक सकता |
रिजवाना रिज़वी का जन्म जौनपुर के पानदरीबा स्थित उनके अपने पैत्रक घर में हुआ| उनके पिता सैयद मुहम्मद जैनुद्दीन रेलवे में सिग्नल इंस्पेक्टर पे थे और उनका सपना था अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा देना जिस से वो अपने जीवन में तरक्की की राह पे सदैव आगे बढ़ते रहे जिसे रिजवाना रिज़वी ने पूरा किया |
रिजवाना रिज़वी ने लखनऊ से अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी करते हुए अलीगढ मुस्लिम विश्वविधालय से इंजीनियरिंग की और जैसा की अक्सर होता है शादी कर के ग्रहस्त जीवन में आ गयी | उनके पति भी इंजिनियर थे और रिजवाना रिज़वी का सपना था अपने जीवन में कुछ पाने का और कुछ वर्षों बाद उन्होंने कुछ नौकरियां करते हुए राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड को ज्वाइन कर लिया और अपने वतन और अपने माता पिता का नाम रौशन करते हुए एक्सीक्युटिव इंजिनियर के पद पे कार्य कर रही हैं |
अपने वतन जौनपुर के लोगों से और ख़ास कर के यहाँ की बेटियों को उनका पैग़ाम है शिक्षा जितनी हो सके हासिल करें क्यूँ की यही तरक्की का यही एक मात्र आसान रास्ता है | सही शिक्षा और कड़ी मेहनत के साथ जीवन पे आप अपने सारे सपने पूरे कर सकते हैं |
Admin and Owner
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम