
स्वर्गीय बाबु रामेश्वर प्रसाद सिंह के जन्म दिवस कि पुण्य तिथि पे हर साल यहाँ कविता,कहानी,निबंध,वाद विवाद, बाल चित्रकलाओं ओर प्रतियोगिताएं का आयोजन संस्था जूनियर ,माध्यमिक ओर सिनिअर छात्र छात्रों के लिए हर साल करती है | यहाँ व्याख्यान माला में अब तक सैय्येद हामिद ,विद्यानिवास मिश्र, ठाकुर प्रसाद सिंह, डॉ आई पी सिंह ,ओर शंकर दयाल सिंह के भाषण अब तक हो चुके हैं |
अजय कुमार ,सेवा प्रेस ,रास मंडल, जौनपुर से एक बात चीत : जानिए हिंदी भवन, सीतापुर अस्पताल जौनपुर ओर जौनपुर के साहित्यकारों के बारे में|
![]() |
अजय कुमार जी के साथ एस एम् मासूम संचालक हमारा जौनपुर |
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम