आज प्रधानमंत्री मोदी अपने लोकसभा क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। प्रधानमंत्री ने यहाँ आज ''महामना एक्सप्रेस'' को हरी झंडी दिखाई।महामना एक्सप्रेस का जौनपुर में भी ठहराव होने से जनपद वासियों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी। लोगों ने हर्ष व्यक्त किया कि आधुनिक सुविधायुक्त इस ट्रेन के संचालन में पी ऍम ने जौनपुर को याद रखा।
पी ऍम मोदी ने जौनपुर की भावनाओं का सम्मान किया ये बड़ी बात है।हफ्ते में तीन दिन मंगल, गुरुवार,शनिवार को चलने वाली ये ट्रेन वाराणसी से 6-35 बजे शाम में चलकर 7-39 पर जौनपुर पहुंचेगी और दूसरे दिन सुबह 8.25 पर दिल्ली पहुंचेगी। बायो टॉयलेट , एल इ डी टी वी, म्यूज़िक सिस्टम, सहित ढेरों सुविधाओं से लैस ये ट्रेन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को दिल्ली से 8-25 बजे सुबह चलकर दूसरे दिन सुबह 8.25 पर वाराणसी पहुंचेगी। ऑटो विण्डो हर बर्थ पर मोबाइल लैपटॉप चार्जिंग सुविधा बटन दबाकर कोच अटेंडेंट को बुलाने की सुविधा तथा फायर प्रूफ कोच सहित सपनो सरीखी सुविधाएँ हैं इसमें।
Admin and Owner
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम