जौनपुर के इतिहास को जिसे दुनिया अब भुलाने लगी थी पूरे विश्व में हमारा जौनपुर डॉट कॉम ने फिर से पहुंचाया और इसका नतीजा यह हुआ की प्रशासन को भी महसूस होने लगा की अब जौनपुर को पर्यटक छेत्र घोषित किया जाना चाहिए |
लखनऊ, 16 जनवरी (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जौनपुर के ऐतिहासिक भवनों का संरक्षण कराए जाने के निर्देश दिए हैं।
श्री यादव ने कहा कि अटाला मस्जिद, मस्जिद लाल दरवाजा, जामा मस्जिद, शाही किला सहित अन्य ऐतिहासिक भवनों के संरक्षण एवं रख-रखाव के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं |इस कार्य में पुरातत्व विभाग सहित भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण का भी सहयोग प्राप्त किया जाए। उन्होंने पर्यटन विभाग को एक कार्य योजना बनाकर उसका समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर पर्यटन विभाग के कार्याें की समीक्षा कर रहे थे। इस अवसर पर प्रमुख सचिव पर्यटन श्री नवनीत सहगल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
श्री यादव ने कहा कि जौनपुर का गौरवशाली इतिहास रहा है। भावी पीढि़यों के लिए अतीत से जुड़ी इमारतों का संरक्षण जरूरी है। ऐतिहासिक महत्व के भवनों तथा स्मारकों आदि के संरक्षण एवं उचित रख-रखाव से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलता है, जिसके परिणाम स्वरूप स्थानीय स्तर पर रोजगार के नये अवसर सृजित होते हैं। इन तमाम बातों के मद्देनजर प्रदेश सरकार प्रदेश में पर्यटन से जुड़ी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए गम्भीरता से प्रयास कर रही है।
source
Admin and Owner
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम