जौनपुर। मडि़याहूं थाना क्षेत्र रानीझील गांव में हाई टेंशन करेंट की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। उसकी चीखपुकार सुनकर मौके पर जुटी भारी भीड़ में किसी ने उसे बचाने प्रयास नही किया अलबत्ता कई लोग उसका धू धूकर जलते हुए अपने मोबाईल फोन से वीडियो कैप्चर करने में जुटे रहे। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जौनपुर जिले के मडि़याहूं थाना क्षेत्र के रानीझील गांव का निवासी महादेव सोनकर आज दिन में अपनी बकरी चराने के लिए सिवान गया था। इसी बीच वहा पर पहले टूटकर जमीन पर 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आ गया। तार टच करते ही वह आग का शोला बन गया। उसकी चीखपुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंच गये लेकिन किसी ने उसे बचाने का प्रयास नही किया। उधर सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Admin and Owner
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम