फेसबुक पे टैग करने वालों की हकीकत |
भाई आप हर मेसेज को टैग क्यूँ किया करते हैं क्या आप यह बताना चाह रहे हैं कि आपमें खुद ऐसी कोई प्रतिभा नहीं की लोग आपको पढने खुद याद रख के आया करें?
टैग करके अपनी कमजोरी का एलान मत करें टैग केवल उसी को करें जिससे सम्बंधित फोटो या पोस्ट हो|
व्हाट्स अप्प ,फेसबुक इत्यादि सोशल वेबसाइट्स में मेसेज फॉरवर्ड करने वालों से एक सवाल|
भाई क्या आपके पास खुद लोगों से कहने के लिए कुछ भी नहीं जो दूसरों की तस्वीरों को इधर उधर भेजते रहते हैं| ऐसा करने से आपकी अपनी कोई पहचान नहीं बनती इसलिए कम कहो लेकिन जो कहो अपनी बात कहो जिस से समाज में आपके विचारों से आप पहचाने जाओ|
लेखक एस एम् मासूम
Admin and Owner
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम