जौनपुर में बिजली की अनियमितता कोई नयी बात नहीं | कमाल तो यह है की बिजली कब आएगी और कब जाएगी इस बात का किसी को पता नहीं रहता | गर्मी आने के साथ तो यह समस्या इतनी गंभीर हो जाती है की सहन नहीं होता | कारण बताया जाता है ओवरलोड से ट्रांसफार्मर फुक जाते हैं | एक बार दिक्कत आ गई तो कब दुरुस्त होगी कुछ कहा नहीं जा सकता।
बिजली की समस्या ने गंभीर रूप लेना शुरू कर दिया है | बोर्ड सहित अन्य परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। ऐसे में छात्र पढ़ाई पर एकाग्र है। लिहाजा बिजली नहीं मिलने से काफी दिक्कत झेलनी पड़ रही है। परीक्षार्थी लालटेन और ढिबरी के सहारे पढ़ाई कर रहे हैं।
इसके अलावा किसानों को भी काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। डीजल इतना महंगा हो गया है कि इंजन चलाने की हिम्मत नहीं पड़ रही है। बिजली भी जरूरत के हिसाब से नहीं मिल रही है। लिहाजा सिंचाई में समस्या खड़ी हो गई है।
न जाने कितने नेता आये कितने चले गए ,कितनी पार्टियाँ आयी और कितनी यहाँ की बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात करती चली गयी लेकिन यह समस्या हल होने की जगह दिन बा दिन गंभीर रूप लेती जा रही है |
यह बात सभी जानते हैं की जौनपुर में यह बिजली की अनियमितता ,यहाँ की तरक्की में एक बहुत बड़ी बाधा है | बस एक आशा है की एक दिन कोई नेता उभरेगा और जौनपुर की इस समस्या का हल दे के इसकी तरक्की का कारन बनेगा |
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम