जौनपुर जनपद के सवंसा गांव में 31 जनवरी 1949 को जन्में राजेश विवेक महाभारत धारावाहिक में वेद व्यास का अभिनय कर खासी लोकप्रियता अर्जित किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने अनेकों धारावाहिक एवं दो दर्जन से अधिक चर्चित फिल्मों में चरित्र अभिनेता के रुप में अभिनय किया। इसके अतिरिक्त कई विज्ञापनों में भी उन्होंने काम किया था। आष्कर फिल्म के नामित ‘लगान’ में गुरन का रोल कर काफी ख्याति अर्जित की थी। उन्होंने भारत एक खोज में सीरियल में भी काम किया था। फिल्म स्वदेश, त्रिदेव, वीराना, बन्टी बबली, सन आॅफ सरदार, अग्निपथ, गाॅड तुसी ग्रेट, जोधा अकबर, भूत अंकल जैसी सैकड़ों फिल्मों में अभिनय से दर्शकों के बीच खासी लोकप्रियता हासिल किया।
प्रसिद्ध अधिवक्ता स्व. राजबहादुर उपाध्याय के पुत्र राजेश विवेक ने अपनी शिक्षा बी.आर.पी. इंटर काॅलेज जौनपुर से ग्रहण करने के बाद तिलकधारी महाविद्यालय, जौनपुर स्नातकोत्तर डिग्री प्राप्त की। नेशनल स्कूल आॅफ ड्रामा से अभिनय की शिक्षा प्राप्त की, सर्वप्रथम उन्होंने प्रसिद्ध निर्माता निर्देशक श्याम बेनेगल ने अपनी फिल्म जुनून में अभिनय का मौका देकर फिल्म की दुनिया में प्रवेश कराया था।
Admin and Owner
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम