जौनपुर। जिले में मकर संक्रान्ति का का त्योहार मनाने की तैयारी अन्तिम दौर में पहुंच गयी है। इस पर्व को लेकर बाजारो मे चहल पहल बढ़ गयी है। जगह-जगह लाई, चूड़े की दुकान सज गई है। यह सामान बनाये भी जा रहे है। दुकानदार दिन रात एक कर सामान बना रहे है। जहां लाई, चूड़ा, तिलवा, गुड़ और चीनी की पपड़ी, गट्टा, सहित अन्य दुकानों पर खरीददारों का ताता लगा हुआ है।
अभिभावक पुरानी परम्पराओ का बखूबी निर्वहन करते हुए अपने बहन बेटियो के घर खिचड़ी भिजवाने का कार्य तेज कर दिये है। बाजारो में लाई चूड़े के साथ-साथ पतंग की बाजारें भी सज गयी हैं। बच्चे पतंगबाजी का जमकर लुत्फ उठा रहे है। सूर्य भगवान की उपासना और दान के इस पर्व को ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है। अपने खेतों में उत्पादिन धान से लाई चूड़ा कुटाकर तथा गन्ने से तैयार गुड़ से विभिन्न प्रकार के सामान बनाये जाते है। जबकि शहर में दुकानों से यह सभी चीजें खरीदकर पर्व के मौके पर उसका सेवन करते हैं।
Admin and Owner
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम