जौनपुर। जिले के एक 60 वर्षीय बुजुर्ग ने ग्रीनिज बुक आफ वर्ल्ड में आपना नाम दर्ज कराने के लिए आज लगातार 73 मिनट तक शीर्षासन किया। अभी तक यह रिकार्ड दुबई के इवान स्टेनली के नाम दर्ज उसने 41 वर्ष की उम्र में जून 2015 को 61 मिनट तक शीर्षासन किया था। हलांकि आज इस बुजुर्ग ने डेमो दिखाई है।
जौनपुर जिले के आदमपुर मोहल्ले के निवासी डा0 उदय नारायण सिंह पेशे से होम्योपैथ के चिकित्सक है। इनकी उम्र 60 वर्ष। जब ये जिन्दगी के अंतिम पड़ाव पर पहुंचे तो इन्हे वर्ड रिकार्ड बनाने का जूनून सवार हो गया। ये प्रतिदिन मार्निगं वाक के दरम्यान शीर्षासन करना शुरू कर दिया। उसके बाद ये नेट पर तलास कर पता किया कि शीर्षासन में दुबई के इवान स्टेनली के नाम इस रिकार्ड दर्ज है। उसने 41 वर्ष की उम्र 61 मिनट शीर्षासन किया था। अब ये प्रतिदिन अपना शीर्षासन करने का अभ्यास का समय बढ़ाते गये। जिसका परिणाम रहा कि आज इस 60 वर्षीय बुजुर्ग ने लगातार 73 मिनट शीर्षासन करने उसका रिकार्ड ध्वस्त कर दिया है। हलांकि यह अभी उसका अभ्यास ही है। अपनी सफलता से गदगद डा0 उदय ने दावा किया कि मै 100 मिनट तक शीर्षासन करके ऐसा रिकार्ड बनाउगा कि उसे कोई तोड़ ही नही सकता। डा0 उदय की इस सफलता से उनके साथ समेत पूरा जिला गदगद है।
Admin and Owner
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम