जौनपुर | आर0डी0एम0 शिया ट्रस्टी कमेटी के साधारण सदस्यों के लिए उच्च न्यायालय के आदेशानुसार सदस्यों के 60 की संख्या पूर्ति हेतु पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार गुरुवार को शिया डिग्री कालेज के प्रांगण में रिक्त 6 सदस्यों की पूर्ति हेतु चुनाव उप जिलाधिकारी राकेश कुमार पटेल की देख-रेख में समपन्न हुआ। जिसमें सदस्यों के निर्धारित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 11 बजे से 11ः30 बजे तक सदस्य के चयन हेतु नामांकन दाखिल किया गया जिसमें सै0 सुल्तान हैदर रिज़वी, सै0 बाक़र हसनैन रिज़वी, सै0 मोहम्मद लियाक़त अली ज़ैदी, सै0 मोहम्मद मुस्तफा, सै0 हसन मेंहदी, सै0 इफ्तेख़ार हैदर निर्विरोध निर्वाचित हुए जिन्हें उप जिलाधिकारी ने प्रमाण-पत्र देकर आर0डी0एम0 शिया ट्रस्टी कमेटी का सदस्य घोषित किया इस अवसर पर पूर्व विधान परिषद सदस्य हाजी सिराज मेंहदी ,मौलाना सै0 सफ़दर हुसैन ज़ैदी, सै0 नजमुल हसन ‘नजमी’, शमशीर हसन, सै0 अब्बास हैदर , मौलाना सै0 तहजीबुल हसन, मौलाना सै0 हसन मेहदी, जावेद सुल्तान, मो0 हसन ‘तनवीर’, हैदर अब्बास ‘नौशू’, जफर अब्बास ‘बिक्कू’, फैसल हसन ‘तबरेज’, गुलाम मेहदी, अजीज हैदर ‘हेलाल’, हसीन असगर जैदी आदि सदस्यों ने नव निर्वाचित सदस्यों को बधाई दी।
Admin and Owner
S.M.Masoom
Cont:9452060283
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम