जौनपुर। अध्यक्ष कृषि अनुसंधान परिषद उ0प्र0 लखनऊ हनुमान प्रसाद सिंह ने आज लो.नि.वि के निरीक्षण कक्ष में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि समाजवादी पार्टी और उसकी सरकार यह मानती है कि विकास का मेरूदण्ड कृषि है खेती पानी से चलती है। जैसे जहाज, मोटर, रेल, पेट्रोल, डीजल और विद्युत से चलती है। इसको नजर मे रखकर उत्तर प्रदेश की सरकार ने नहरों तथा सरकारी नलकूपों से किसानों की सिचाई मुफ्त किया है। सिचाई मंत्री ने नलकूप विभाग के अभियन्ताओं को निर्देशित किया है कि खराब पडे नलकूपो को तत्काल ठीक कराया जाये जिससे कृषि के क्षेत्र में सिंचाई का इन्तजाम हो सके।
नहरों तथा सरकारी नलकूपों से किसानों की सिचाई मुफ्त : हनुमान प्रसाद सिंह
जौनपुर। अध्यक्ष कृषि अनुसंधान परिषद उ0प्र0 लखनऊ हनुमान प्रसाद सिंह ने आज लो.नि.वि के निरीक्षण कक्ष में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि समाजवादी पार्टी और उसकी सरकार यह मानती है कि विकास का मेरूदण्ड कृषि है खेती पानी से चलती है। जैसे जहाज, मोटर, रेल, पेट्रोल, डीजल और विद्युत से चलती है। इसको नजर मे रखकर उत्तर प्रदेश की सरकार ने नहरों तथा सरकारी नलकूपों से किसानों की सिचाई मुफ्त किया है। सिचाई मंत्री ने नलकूप विभाग के अभियन्ताओं को निर्देशित किया है कि खराब पडे नलकूपो को तत्काल ठीक कराया जाये जिससे कृषि के क्षेत्र में सिंचाई का इन्तजाम हो सके।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम