इन दिनो जंगली सूअरो को लेकर किसान जहा भयभीत है वही उनके द्वारा खड़ी फसले भी चैपट हो रही है एक तरफ जहाॅ घड़रोजो का आतंक व्याप्त है वही दूसरी तरफ जंगली सूअरो द्वारा किसानो की मक्के की खड़ी फसल बर्बाद हो रही है। कई लोग उनके हमले से घायल भी हो चूके है जंगली सूअरो के आतंक से रसूलपुर मनहन इजरी लालपुर इस्मइला हरीपुर उदपुर तालामझवारा भगरी राजेपुर सहित अन्य गाॅव के किसान परेसान है उनकी गाढ़ी कमाई एक ही रात मे चैपट कर दे रहे है अगामी आलू कि फसल की बूआइ को लेकर उनके माथे पर चिन्ता की लकीरे स्पष्ट रुप से दिखायी दे रही है। फसल की सूरक्षा को लेकर वन विभाग के अधिकारीयो को सूचना देने के बावजूद कोई कार्यवाही न होने के कारण ग्रामीणो मे आक्रोश व्याप्त है।
जंगली सूअरो का आतंक |
इन दिनो जंगली सूअरो को लेकर किसान जहा भयभीत है वही उनके द्वारा खड़ी फसले भी चैपट हो रही है एक तरफ जहाॅ घड़रोजो का आतंक व्याप्त है वही दूसरी तरफ जंगली सूअरो द्वारा किसानो की मक्के की खड़ी फसल बर्बाद हो रही है। कई लोग उनके हमले से घायल भी हो चूके है जंगली सूअरो के आतंक से रसूलपुर मनहन इजरी लालपुर इस्मइला हरीपुर उदपुर तालामझवारा भगरी राजेपुर सहित अन्य गाॅव के किसान परेसान है उनकी गाढ़ी कमाई एक ही रात मे चैपट कर दे रहे है अगामी आलू कि फसल की बूआइ को लेकर उनके माथे पर चिन्ता की लकीरे स्पष्ट रुप से दिखायी दे रही है। फसल की सूरक्षा को लेकर वन विभाग के अधिकारीयो को सूचना देने के बावजूद कोई कार्यवाही न होने के कारण ग्रामीणो मे आक्रोश व्याप्त है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम