कहा जाता है की आजादी के समय उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में चार सौ तिहत्तर स्वतन्त्रता सेनानी रहे लेकिन अब इनकी संख्या मात्र बत्तीस रह गई है।
अब तक जीवित बचे स्वतन्त्रता सेनानियों में कुछ ये नाम है सर्वश्री गंगा प्रसाद उपाध्याय, बाँके बिहारी तिवारी, हरदेव मिश्र, शिवप्रसाद पाण्डेय, पुद्दन मौर्य, हरिश्चन्द्र वर्मा, बनारसी राम, मुइनुद्दीन, पारस नाथ सिंह, केदारनाथ सिंह, दाता राम उर्फ दातादीन, राम गोविन्द पाण्डेय, श्रीनिधि दूबे, राम सनेही, राम अधार, श्रीराम उर्फ श्रीनाथ, राजाराम पाण्डेय, गंगा प्रसाद तिवारी, हरिहर सिंह, रघुनाथ प्रसाद ,रामयश ,त्रिलोक मोहन उपाध्याय, विश्वनाथ, राम अनमोल पाण्डेय, लालता प्रसाद दूबे, जनार्दन दूबे, रामहित प्रसाद, शीतला प्रसाद सिंह, दिवाकर सिंह, भगेलू राम यादव, राजाराम, सूबेदार मिश्र, देव नन्दन मुनि व ब्रह्मदेव वर्मा हैं।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम