बताया जा रहा है कि यहां पर लकी ड्रा निकाला जा रहा था जिसमें एक कावरिया का लकी ड्रा निकलने के बावजूद उसे पैसा नही दिया गया। इसी बात को लेकर पहले कावरियों और लकी ड्रा निकालने वालो के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गयी। बीच बचाव करने आयी पुलिस से कावरियों का नोक झोक शुरू हो गयी देखते ही देखते पुलिस और कावरियों के बीच मारपीट और पत्थर बाजी शुरू हो गया। पुलिस ने लाठिायां बरसायी तो कावरियों ने पुलिस का जीप का सीसा तोड़ डाला समाचार लिखे जाने तक स्थित सामान्य हो गयी है लेकिन तनाव बरकरार है। भारी पुलिस फोर्स मौके पर तैनात कर दिया गया है।
सुजानगंज में पुलिस से भिड़े कावरिया |
बताया जा रहा है कि यहां पर लकी ड्रा निकाला जा रहा था जिसमें एक कावरिया का लकी ड्रा निकलने के बावजूद उसे पैसा नही दिया गया। इसी बात को लेकर पहले कावरियों और लकी ड्रा निकालने वालो के बीच जमकर मारपीट शुरू हो गयी। बीच बचाव करने आयी पुलिस से कावरियों का नोक झोक शुरू हो गयी देखते ही देखते पुलिस और कावरियों के बीच मारपीट और पत्थर बाजी शुरू हो गया। पुलिस ने लाठिायां बरसायी तो कावरियों ने पुलिस का जीप का सीसा तोड़ डाला समाचार लिखे जाने तक स्थित सामान्य हो गयी है लेकिन तनाव बरकरार है। भारी पुलिस फोर्स मौके पर तैनात कर दिया गया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम