जौनपुर। सिटी रेलवे स्टेशन के पास स्थित एआरटीओ कार्यालय अंततः सोमवार को जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग के पास स्थित डेंटल कालेज परिसर में शिफ्ट हो गया। लोगों की मानें तो यह परिवर्तन जन शिकायत पर जिला प्रशासन द्वारा किया गया है। लोगों की आये दिन शिकायत रहती थी कि सिटी रेलवे स्टेशन के पास अराजक तत्वों का बोलबाला रहता था। वह दूर-दराज से आये लोगों का फार्म, पैसा आदि छीन लेते थे और अधिक रूपये लेकर दलाली के माध्यम से काम करवाते थे। ऐसे में लोगों को मारपीट भी दिया जाता था। लोगों की शिकायत पर जिला प्रशासन ने इसे गम्भीरता से लिया जिसके चलते अंततः आज वहां से हटाकर एआरटीओ विभाग को दूसरे जगह शिफ्ट कर दिया गया। इसके चलते जहां विभागीय लोग खुश हैं, वहीं उस विभाग से काम करने वाले लोगों के खुशी का ठिकाना नहीं है। आज एआरटीओ एसआर पाल ने नारियल फोड़कर एवं पीटीओ परमिन्दर सिंह ने पूजा-पाठ करके नये जगह के नये भवन में विभागीय कार्य का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, सुरेश कुमार, अजीत यादव, जफर, शकील, सतीश तिवारी सहित तमाम अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
सिटी रेलवे स्टेशन के पास स्थित एआरटीओ कार्यालय जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग के पास स्थित डेंटल कालेज परिसर में शिफ्ट हो गया।
जौनपुर। सिटी रेलवे स्टेशन के पास स्थित एआरटीओ कार्यालय अंततः सोमवार को जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग के पास स्थित डेंटल कालेज परिसर में शिफ्ट हो गया। लोगों की मानें तो यह परिवर्तन जन शिकायत पर जिला प्रशासन द्वारा किया गया है। लोगों की आये दिन शिकायत रहती थी कि सिटी रेलवे स्टेशन के पास अराजक तत्वों का बोलबाला रहता था। वह दूर-दराज से आये लोगों का फार्म, पैसा आदि छीन लेते थे और अधिक रूपये लेकर दलाली के माध्यम से काम करवाते थे। ऐसे में लोगों को मारपीट भी दिया जाता था। लोगों की शिकायत पर जिला प्रशासन ने इसे गम्भीरता से लिया जिसके चलते अंततः आज वहां से हटाकर एआरटीओ विभाग को दूसरे जगह शिफ्ट कर दिया गया। इसके चलते जहां विभागीय लोग खुश हैं, वहीं उस विभाग से काम करने वाले लोगों के खुशी का ठिकाना नहीं है। आज एआरटीओ एसआर पाल ने नारियल फोड़कर एवं पीटीओ परमिन्दर सिंह ने पूजा-पाठ करके नये जगह के नये भवन में विभागीय कार्य का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, सुरेश कुमार, अजीत यादव, जफर, शकील, सतीश तिवारी सहित तमाम अधिकारी, कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम