हाजियो का क़ाफ़िला चला हज करने ।
आज कल हज का मौसम है और पूरी दुनिया की तरह जौनपुर में भी हाजी हज पे जाने की तैयारी करने में लगे है और उनके दिलो में एक ख़ुशी है कि अब उन्हें अल्लाह का घर कहे जाने वाले खाना ए काबा की और हज़रत मुहम्मद (स.a.w) उनकी बेटी , नवसो और सहाबा के मक़ाम और उनके रोजो की ज़ियारत नसीब होगी ।
इसी की साथ हज पे जाने वालों के साथी और रिश्तेदार भीगी आँखों से उनको रुखसत कर रहे हैं । इमामज़ामिन बाँध रहे है , ख़ुशी में हार और साथ में प्यार से साथ उसके हज करके सलामती के साथ वापस आने की दुआएँ कर रहे है ।
मेरे जौनपुर पहुँचते ही खबर मिली की हर दिल अज़ीज़ जनाब मुहम्मद हसन साहब नक़ी फाटक वाले हज पे जा रहे हैं । मैंने भी भी सोंचा चलिए अपने किसी भाई को हज के लिए रुखसत कर दूँ ।
जनाब मुहम्मद हसन साहब अज़ादारी काउन्सिल के प्रेजिडेंट भी हैं इसलिए मैं भी अज़ादारी काउन्सिल की टीम के साथ चल पड़ा जनाब मुहम्मद हसन साहब के घर नक़ी फाटक उनसे मिलने।
Dezi,Talib Raza Shakeel Zamir JD Tahseen Abbas Soni Dr Hashim Khan waseem Arshad Bhai aur main Aslam Naqvi ke saath |
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम