सेंट जेवियर स्कूल के 17 छात्र-छात्राएं व दो शिक्षिका छुट्टी होने के बाद घर के लिए बस से निकले। बस मुख्य मार्ग से एक किमी. अंदर बुमकहां गांव की ओर पहुंची थी कि चालक के मोबाइल पर काल आ गई। छात्रों के मुताबिक वह काल रिसीव कर बात करने लगा। इसी दौरान सामने से एक अन्य वाहन आ गया जिसे देख चालक नियंत्रण खो बैठा और बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई। चालक मौके से फरार हो गया। आस-पास मौजूद ग्रामीण दौड़ पड़े। लोगों ने बस का शीशा तोड़कर अंदर फंसे सभी छात्र-छात्राओं व शिक्षिकाओं को बाहर निकाला।
एक बार फिर पलटी स्कूल बस और हुये ८ घायल |
सेंट जेवियर स्कूल के 17 छात्र-छात्राएं व दो शिक्षिका छुट्टी होने के बाद घर के लिए बस से निकले। बस मुख्य मार्ग से एक किमी. अंदर बुमकहां गांव की ओर पहुंची थी कि चालक के मोबाइल पर काल आ गई। छात्रों के मुताबिक वह काल रिसीव कर बात करने लगा। इसी दौरान सामने से एक अन्य वाहन आ गया जिसे देख चालक नियंत्रण खो बैठा और बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में पलट गई। चालक मौके से फरार हो गया। आस-पास मौजूद ग्रामीण दौड़ पड़े। लोगों ने बस का शीशा तोड़कर अंदर फंसे सभी छात्र-छात्राओं व शिक्षिकाओं को बाहर निकाला।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम