अगर सरकार अंतरजाल पे पोर्न साइट्स पर प्रतिबंध लगाने मे कामयाब भी हो गयी तो भी इतने से काम नही चलेगा दुकानो से चोरी छुपे बिकने वाली सीडी इत्यादी पे भी रोक लगनी चाहिये आखिर बलात्कारियो का बारूद कहा जाता है इस पोर्न को | पोर्न साइट्स पर प्रतिबंध सीडी डीवीडी के व्यापारियो के लिये वरदान ना साबित हो जाय और समाज का कोई फायदा ही नही हो पाय |
मुझे डर है कही शराब बंदी जैसा हाल ना हो जाय ?
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम