
जौनपुर। नगर के रासमण्डल में स्थित श्री बड़े हनुमान मंदिर पर श्रावण मास पर्व पर 21 हजार 21 पार्थिव शिवलिंग का पूजन के साथ महारूद्राभिषेक का आयोजन हुआ जहां आचार्य रजनीकांत द्विवेदी के दिशा निर्देशन में अयोध्या, काशी, आजमगढ़ व जौनपुर के वैदिक विद्वानों द्वारा पूजन सम्पन्न हुआ। पार्थिव पूजन के उपरांत रूद्राष्टाध्यायी का नमक-चमक विधि द्वारा 11 वैदिक विद्वानों ने पाठ किया। पूजन में यहमान के रूप में कर्मचारी नेता राकेश श्रीवास्तव, किरन श्रीवास्तव, संजय पाठक, नीरज उपाध्याय, संजय सिंह, विवेक पाठक, गणेश साहू, श्याम त्रिपाठी, हर्षित अग्रवाल, राकेश सिंह, अवनीन्द्र तिवारी, अच्छे लाल, बन्ने त्रिपाठी, विनय बरूतिया, मनोज मिश्रा, मोहन शंकर श्रीवास्तव, अजयनाथ जायसवाल, भइया जी अस्थाना, राधा श्रीवास्तव, कुमुद पाठक, रचना त्रिपाठी रहीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में शशांक सिंह रानू, निशाकांत द्विवेदी, राजेश्वर उपाध्याय, रत्नेश सिंह, नीरज श्रीवास्तव, दीनदयाल गुप्ता, शिवशंकर साहू, अवनीश सिंह, आलोक वैश्य, आशीष यादव, मनोज गुप्ता सहित मंदिर के महंथ बाबा रामरतन दास, मनोज दास, भरत दास का सहयोग सराहनीय रहा।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम