इन्ना लिल्लाहे व इन्ना इलैहे राजेउन
हमारे खैरख्वाह , हमदर्द ,हम वतन , भाई और दोस्त Maulana Safdar Husain Zaidi और तालिब जैदी Talib Zaidi साहब की वालेदा और Arif Husaini की नानी मोहद्दीसा बेगम बिन्ते सैयेद नुरुल हसन के इन्तेक़ाल की खबर सुन के आज दिल दुखी है |
मां का दुनिया से चले जाने का दुख वो ही समझ सकता है जिसकी मां दुनिया से जा चुकी हो | हम सब और हमारा जौनपुर परिवार इस दुख की घडी मे आप सभी के साथ है |
रात करीब नौ बजे सदर इमाम बारगाह स्थित कब्रागाह में उन्हे सुपुर्दे खाक कर दिया गया। उनके जनाजे की नमाम उनके पुत्र व धर्म गुरु मौलाना सफदर हुसैन जैदी ने अदा करायी। मुख्य रुप से शिया जागरण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना हसन मेहदी, मोहम्मद हसन पीजी कालेज के प्राचार्य डा. अब्दुल कादिर खान, शिया धर्म गुरु व नासिरिया अरबी कालेज के पूर्व प्राचार्य मौलाना महमूदुल हसन व वर्तमान प्रचार्य मौलाना महफूजुल हसन, शिया ट्रस्टी कमेटी के अध्यक्ष मौलाना तहजीबुल हसन, शिया इंटर कालेज प्रबंधक नजमुल हसन नज्मी, ख्वाजा शमशीर हसन, मौलाना फजले मुम्ताज, आजम जैदी, फैसल हसन तबरेज, सै. जुल्फेकार जौहर, मिर्जा जावेद सुल्तान, हसनैन कमर दीपू समेत सैकड़ों लोग उनके दरवाजे पहुंच गये। इधर पूर्व एमएलसी व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सैय्यद सेराज मेहदी लखनऊ से शिया धर्मगुरु मौलाना सैय्यद कल्बे जव्वाद नकवी ने दूरभाष से शोक संवेदना व्यक्त की।
.. एस एम मासूम
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें
हमारा जौनपुर में आपके सुझाव का स्वागत है | सुझाव दे के अपने वतन जौनपुर को विश्वपटल पे उसका सही स्थान दिलाने में हमारी मदद करें |
संचालक
एस एम् मासूम